Advertisement

दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से 25 लाख रुपये के LED टीवी चोरी

दिल्ली के कमला नगर मार्केट में बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो रूम से चोरों ने 25 लाख के एलईडी टीवी चुरा लिए. इनोवा कार से आये चोरों ने बाहर घुम रहे दो गार्ड को बंधक बनाकर सुनसान जगह पर छोड़ आया.

दिल्ली के कमला नगर मार्केट में चोरी की वारदात दिल्ली के कमला नगर मार्केट में चोरी की वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

दिल्ली के कमला नगर मार्केट स्थित एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो रूम से चोरों ने 25 लाख की एलईडी टीवी पर हाथ साफ कर दिया. इनोवा कार से आये चोरों ने बाहर घूम रहे दो गार्डों को बंधक बनाकर सुनसान जगह पर छोड़ आए. इसके बाद आराम से शोरूम के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने उत्तरी दिल्ली के हरिशरण एंड संस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने पहले पास के एटीएम और दूसरे गार्ड को बंधक बनाकर सुनसान जगह छोड़ दिया. फिर शोरूम का शटर जड़ से ऐसे उखाड़ फेंका जैसे किसी मशीन का सहारा लिया गया हो.

चोरों ने एक-एक कर शोरूम से करीब 25 लाख के 50 एलईडी टीवी और कुछ कैश सहित दूसरी कई महंगी चीजों पर हाथ साफ कर फरार हो गए. सभी चोरों के चेहरे मफलर से ढके हुए थे. उन्होंने चालाकी दिखाते हुए शोरूम से बाहर लगे कैमरे का रूख मोड़ दिया और शटर को उखाड़ अंदर घुस गए. उसके बाद घंटों तसल्ली से वहां चोरी करते रहे.

शोरूम मालिक को चोरी की सूचना बुधवार सुबह मिली. इसके बाद पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित का कहना है कि चोरों ने सभी कैमरों को भी डैमेज कर दिया है. हैरानी की बात है कि मेन रोड पर स्थित इस शोरूम में घंटों चोरी होती रही, लेकिन किसी को न तो खबर लगी, न ही किसी ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

इस घटना के बाद इलाके के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आईटम के शोरूम के व्यापारियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. इस तरह से चोर इलेट्रॉनिक्स सामानों में सिर्फ एलईडी टीवी पर ही हाथ क्यों साफ करते हैं. यह बड़ा सवाल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद भी इन चोरों को कभी नहीं पकड़ पाती है, ये पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement