Advertisement

बिहार: घर से मिली शराब तो जद (यू) नेता गिरफ्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी के बाद जहां देश में पूर्ण शराबबंदी की वकालत कर रहे हैं, वहीं उनके गृह जिला नालंदा में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता के घर से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई. आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने जदयू नेता को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने जदयू नेता को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/IANS
  • नालंदा,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी के बाद जहां देश में पूर्ण शराबबंदी की वकालत कर रहे हैं, वहीं उनके गृह जिला नालंदा में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के एक नेता के घर से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की गई. आरोपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के लोहरा गांव निवासी और हरनौत के जद (यू) प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत सेन के घर से उत्पाद विभाग ने 168 बोतल देसी शराब बरामद की. इस दौरान मौके से आरोपी इंद्रजीत सेन को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

Advertisement

नालंदा के उत्पाद निरीक्षक दीपक प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सेन के घर के एक कमरे में भारी मात्रा में देसी शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. इंद्रजीत की पत्नी मधुमिता देवी लोहरा पंचायत की मुखिया हैं.

इधर, इंद्रजीत की गिरफ्तारी के विरोध में लोहरा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने बिहारशरीफ पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया. इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकार शांत कराया.

भोले-भाले ग्रामीणों का कहना है कि इंद्रजीत को चुनावी रंजिश में साजिश के तहत फंसाया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल से ही शराब पर प्रतिबंध लागू है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement