Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में पुलिस लिखी गाड़ी से शराब की तस्करी, ग्यारह गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गाड़ी पर पुलिस लिखवा कर शराब की तस्करी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इसमें अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर भी शामिल हैं. जो झारखंड के रांची और पलामू क्षेत्र के रहने वाले है.

मुजफ्फरपुर में शराब की तस्करी मुजफ्फरपुर में शराब की तस्करी
aajtak.in
  • मुजफ्फरपुर,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • गिरफ्तार तस्करों के पास से दो लग्जरी गाड़ियां भी बरामद
  • जहरीली शराब से हो चुकी है कई लोगों की मौत

बिहार में शराबबंदी के बावजूद कई जिलों में आराम से शराब मिल रही है. मुजफ्फरपुर में गाड़ी पर पुलिस लिखवा कर शराब की तस्करी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच को गिरफ्तार किया है. 

डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि मुसहरी के रोहुआ इलाके से दो शराब माफिया को पकड़ा गया था. उनकी निशानदेही पर माधौल के पास से नौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई. एक गाड़ी के नंबर प्लेट के ऊपर पुलिस लिखा था. मनोज पांडेय के मुताबिक इसमें अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर भी शामिल हैं. जो झारखंड के रांची और पलामू क्षेत्र के रहने वाले है.

Advertisement

बिहार में शराब तस्करी रोकेंगे शिक्षक

बिहार की नीतीश सरकार ने शिक्षकों को अजीब फरमान सुनाया था. अब से बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ शराब तस्करी भी रोकने को कहा गया था. बाकायदा इसका आदेश जारी किया गया. इसके बाद शिक्षक हैरान परेशान है. 

जहरीली शराब से कई मौत: 

बक्सर जिले के डुमराव में पिछले महीने ही कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 4 लोगों की हालत गंभीर थे,इससे पहले नालंदा जिले के सोहसराय में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. नालंदा जिले के एसपी ने लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. मामले के बाद सोहसराय थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया था. वहीं दो महीने पहले ही गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से 40 लोगों की मौत हुई थी. दो महीने पहले हुए शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिए थे कि जिस इलाके में शराब मिलेगी, उसके थानेदार तुरंत सस्पेंड होंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि न शराब आने देंगे और न ही किसी को पीने देंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement