Advertisement

क्लर्क के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा

मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार सुबह इंदौर विकास प्राधिकरण के क्लर्क (सहायक ग्रेड-दो) राजेंद्र बिरथरे के संतनगर स्थित आवास पर दबिश दी. इस दबिश में उनके पास आय से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है.

इंदौर में लोकायुक्त पुलिस का छापा इंदौर में लोकायुक्त पुलिस का छापा
मुकेश कुमार/IANS
  • इंदौर,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार सुबह इंदौर विकास प्राधिकरण के क्लर्क (सहायक ग्रेड-दो) राजेंद्र बिरथरे के संतनगर स्थित आवास पर दबिश दी. इस दबिश में उनके पास आय से अधिक की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है.

लोकायुक्त के अधिकारियों के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत पर शुक्रवार सुबह बिरथरे के संतनगर के आवास पर दबिश दी गई. इसमें मिले दस्तावेजों से पता चला कि उनके इंदौर में दो आवास और एक भूखंड हैं.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात मिले. बिरथरे के 12 बैंकों में 37 खाते हैं. छापे की कार्रवाई जारी है. इसके अलावा लोकायुक्त ने बाबू की और अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिलने की संभावना जताई है.

इससे पहले लोकायुक्त पुलिस ने एक इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की थी. लोकायुक्त ने इंजीनियर के घर पर छापा मारा. पुलिस को घर से चार मकान और दो प्लॉट के कागजात सहित एक किलो सोना बरामद हुआ.

इंजीनियर का नाम आनंद प्रकाश राणे है, जो पीडब्ल्यू में बतौर कार्यपालन इंजीनियर तैनात हैं. लोकायुक्त के डीएसपी दिनेश चंद पटेल ने बताया कि राणे के एबी रोड स्थित शहनाई रेसीडेंसी के आवास सहित अन्य स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement