Advertisement

दिल्‍ली: बाइक सवार बदमाशों ने मनी एक्सचेंजर से लूट लिए 65 लाख

मनी एक्सचेंजर नाज़िम और उनका छोटा भाई मोहम्मद शावेज़ बुधवार को शाम 8 बजे अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे. वो अभी सरीता विहार की रेड लाइट पर पहुंचे ही थे कि तभी 2 बाइक पर सवार करीब 6 लुटेरे आए और हवाई फायर किया. शावेज अभी कुछ समझ पाते तब तक लुटेरों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया. इस बैग में करीब 55 लाख कैश और 10 लाख की विदेशी करेंसी की मौजूद थी.

बदमाशों ने 65 लाख की करेंसी लूट ली बदमाशों ने 65 लाख की करेंसी लूट ली
रणविजय सिंह/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

सरीता विहार की रेड लाइट पर 2 बाइक पर सवार करीब 6 लुटेरों ने हवाई फायर कर एक मनी एक्सचेंजर से लूट को अंजाम दिया. लुटेरों ने करीब 55 लाख कैश और 10 लाख की विदेशी करेंसी को लूट लिया. ये घटना जसोला जनता फ्लैट के सामने हुई. इससे 100 मीटर की दूरी पर ही सरीता विहार थाने का पुलिस बूथ बना हुआ था.

Advertisement

मनी एक्सचेंजर नाज़िम और उनका छोटा भाई मोहम्मद शावेज़ बुधवार को शाम 8 बजे अलग-अलग बाइक पर घर लौट रहे थे. वो अभी सरीता विहार की रेड लाइट पर पहुंचे ही थे कि तभी 2 बाइक पर सवार करीब 6 लुटेरे आए और हवाई फायर किया. शावेज अभी कुछ समझ पाते तब तक लुटेरों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया. इस बैग में करीब 55 लाख कैश और 10 लाख की विदेशी करेंसी की मौजूद थी.

नाज़िम बताते हैं कि 2 बाइक पर 6 लोग आए थे. दो का मुह खुला था. दो ने रुमाल से ढक रखा था. वहीं, दो ने हेलमेट लगाया था. नाजिम जामिया नगर की तरफ अपने घर जा रहे थे तभी ये लूट हुई. नाज़िम करीब 6 साल से अपने 4 सगे भाइयों के साथ मिलकर आर्यन फोरेक्स मनी एक्सचेंजर का काम करते हैं. उन्होंने किसी भी मुलाजिम पर शक नहीं जताया है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.

Advertisement

इससे पहले भी इलाके में कई मनी एक्सचेंजर के साथ लूटपाट हो चुकी है. ऐसा लगता है जैसे कोई खास लुटेरों का गैंग है जो सिर्फ मनी एक्सचेंजर को ही टारगेट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement