वडोदरा में लव जिहाद, नाबालिग के साथ बलात्कार कर करता रहा ब्लैकमेल

गुजरात के वडोदरा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. इसमें एक 14 साल की लड़की ने वडोदरा के मांजलपुर पुलिस थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement
वडोदरा में लव जिहाद का मामला वडोदरा में लव जिहाद का मामला

गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

गुजरात के वडोदरा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. इसमें एक 14 साल की लड़की ने वडोदरा के मांजलपुर पुलिस थाने में बलात्कार की शिकायत दर्ज करवाई.

दरअसल, 14 साल की नाबालिग लड़की कुछ दिनों पहले 19 साल के तौसीफ इमरान खान के साथ इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आई थी. यहीं से दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई. तौसीफ ने दोस्ती की शुरुआत से ही लड़की का यौन शोषण करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

केवल इतना ही नहीं, इसके बाद तौसीफ ने पीड़ित लड़की के वीडियो और फोटोग्राफ्स को इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया. इसके बाद वो लगातार लड़की को ब्लैकमेल करता रहा. तौसीफ ने लड़की को अपनी जाल में फासाने के बाद उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी.

कलमा पढ़ने और रोजा रखने के लिए करता था मजबूर

लड़की द्वारा पुलिस को दिए बयान के मुताबिक, तौसीफ पीड़िता को कलमा पढ़ने और रोजा रखने के लिए मजबूर करता था. वो इस हद तक लड़की का ब्रेन वॉश कर चुका था कि लड़की पूरा दिन अपने फोन पर ही सोशल मीडिया के जरिए तौसीफ से बात करने में लगी रहती थी.

हालांकि जब लड़की की मां को इस बारे में जानकारी मिली तो वो स्कूल पहुंची और स्कूल में पाया कि लड़की स्कूल में पढ़ाई के लिए आती ही नहीं है. मां ने जब लड़की से पूछा तो लड़की ने मां के सामने पूरी सच्चाई बयान कर दी. इसके बाद मां सीधा पुलिस स्टेशन में लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पहुंची.

Advertisement

पहले भी पॉस्को के तहत मामला दर्ज

मामले की जांच में पता चला कि तौसीफ इससे पहले भी एक और हिंदू लड़की की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. 17 साल की उम्र में भी तौसीफ पर इसी मांजलपुर पुलिस थाने में पॉक्सो के तहत मामला दर्ज हो चुका है. फिलहाल ये मामला कोर्ट में है, तौसीफ के खिलाफ ये दूसरा ऐसा बड़ा मामला सामने आया है.

पुलिस ने तुंरत ही तौसीफ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. एसीपी वडोदरा एसबी कुंपावत का कहना है कि वडोदरा पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों के बहार पुलिस पैट्रोलिंग को बढ़ाने का फैसला किया है.

इसके साथ ही पुलिस ये भी जांच कर रही है कि तौसीफ ने अब तक कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसाया है. साथ ही पुलिस ने तौसीफ के फोन को एफएसएल जांच के लिए भी भेजा है ताकि ये जांच कर पाए कि वो और कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है और कितनी लड़कियों की जिंदगी बरबाद कर चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement