Advertisement

डांसर से लव मैरिज के बाद कराना चाहता था देह व्यापार, न मानी तो जिंदा जलाया

बिहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने डांसर के साथ लव मैरिज की और फिर कुछ दिनों में ही उस पर जिस्मफरोशी के लिए दबाव बनाने लगा. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे जलाकर मार दिया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी (वीडियो ग्रैब) पुलिस गिरफ्त में आरोपी (वीडियो ग्रैब)
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

  • लव मैरिज के बाद पत्नी को देह व्यापार के लिए किया मजबूर
  • पत्नी ने किया इनकार तो घर में ही जिंदा जलाया, गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा के बहादुरपुर थाने के हाऊसिंग कॉलोनी के एक मकान से पूर्ण रूप से जले मिले महिला के शव के मामले का पुलिस ने महज़ 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में महिला के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

दरभंगा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक महिला बंगाल की रहने वाली थी और पेशे से आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में बतौर डांसर का काम करती थी. इसी ग्रुप में गुलाब भी डांस का काम किया करता था.

दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने परिवार वालों की इच्छा के विरूद्ध कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया और एक किराए के मकान में रहने लगे. शादी के तुरंत बाद से ही पति गुलाब मित्रों के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर देह व्यापार को लेकर लगातार दबाब बना रहा था लेकिन पत्नी इस काम के लिए तैयार नहीं हो रही थी.

लॉकडाउन में पसरा गरीबी का आलम, पैसे नहीं देने पर कर दी मामी की हत्या

जिस्मफरोशी के लिए पति बना रहा था दबाव

इस कारण आए दिन परिवार में विवाद होने की वजह से मकान मालिक ने घर खाली करा दिया, जिसके बाद एक सप्ताह पहले गुलाब अपने दो मित्रों छोटू और शम्भू की मदद से हाउसिंग कॉलोनी के एक मकान में अवैध रूप से रहने लगे. यहां भी पत्नी पर जिस्मफरोशी के धंधे में जाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

Advertisement

विवाद बढ़ा तो घर के अंदर ही जला दिया

इसी बीच विवाद बढ़ा तो गुस्से में आकर तीनों ने मिलकर पहले महिला की हत्या कर दी. फिर उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके शव को पूरी तरह घर के अंदर ही जला दिया. जलने की बदबू पर पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची. पुलिस को सिर्फ महिला के पैर ही बचे दिखाई दिए जबकि शव पूरी तरह जलकर राख हो गया था.

कत्ल, कर्ज और साजिशः जब एक शख्स ने खुद दी अपने मर्डर की सुपारी

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ कर थोड़ी बहुत जानकारी जुटाई. घटना के 24 घंटे के अंदर एक ब्लाइंड केस को पूरी तरह सुलझा लिया और सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement