Advertisement

लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट, पुलिस ने किया घटना से इनकार

दीपावली के दिन चंडीगढ़ से लख़नऊ पहुंची एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हंगामा मच गया, जब ट्रेन में मौजूद 10 से 11 बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. यात्रियों का आरोप है कि जीआरपी और आरपीएफ ने इस मामले में बहुत लापरवाही दिखाई. उधर, पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 19 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

दीपावली के दिन चंडीगढ़ से लख़नऊ पहुंची एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय हंगामा मच गया, जब ट्रेन में मौजूद 10 से 11 बदमाशों ने यात्रियों से लूटपाट शुरू कर दी. बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. यात्रियों का आरोप है कि जीआरपी और आरपीएफ ने इस मामले में बहुत लापरवाही दिखाई. उधर, पुलिस ने इस घटना से इनकार किया है.

Advertisement

लखनऊ स्टेशन पर पहुंच कर यात्रियों ने अपने गुस्से इजहार किया. उनके मुताबिक ट्रेन में बदमाशों ओर यात्रियों के बीच खूब छीना झपटी और मार पीट हुई. जिसके बाद मुरादाबाद पहुंची ट्रेन में कुछ बदमाशों को यात्रियों ने पकड़कर आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया लेकिन पुलिस से अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने पर यात्रियों ने कुछ बदमाशों को पकड़ कर रखा और उन्हें अपने साथ लख़नऊ तक ले आए.

यात्रियों की मानें तो इस बीच तकरीबन 4 बदमाश ट्रेन से कूद कर भाग गए. हालांकि इस बीच यात्रियों ने मदद के लिए आरपीएफ को ट्वीट भी किए लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पॉन्स न मिलने पर यात्रियों ने बचे हुए बदमाशों को काबू कर लखनऊ स्टेशन पर उतारा और वहां उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.

उधर, पुलिस ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है, पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी हरियाणा की किसी फेक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और वे दीपावली पर घर जा रहे थे. इस बीच यात्रियों के साथ यह घटना सामने आई है. इस संबंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506 का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

Advertisement

यात्रियों ने बताया कि हरियाणा के जगाधरी स्टेशन से ट्रेन में करीब 16 बदमाश सवार हुए थे. जिन्होंने वहां से लेकर उत्तराखंड के रुड़की तक यात्रियों से मारपीट और लूटपाट की. सभी बदमाशों के पास लाठी डंडे थे. पुलिस ने रास्ते में एक स्टेशन पर 7 बदमाशों को रात में हिरासत में लिया.

लेकिन उसके बावजूद रात 11:30 बजे से लेकर दो बजे तक ट्रेन में बदमाशों ने तांडव मचाया. सुबह लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन (12232) जब लखनऊ के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची तो जीआरपी ने यात्रियों द्वारा पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement