Advertisement

11 रुपये के ताबीज से कोरोना का शर्तिया इलाज! ढोंगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस शख्स ने एक पोस्टर बनवा रखा था और उसमें खुद को कोरोना वाले बाबा बता रहा था. इस पोस्टर में इसने लिख रखा था कि कोरोना से बचने के लिए सिद्ध किया हुआ ताबीज यहां मिलता है. इस शख्स ने दावा किया कि जो लोग मास्क नहीं ले सकते हैं वो लोग ये ताबीज लेकर पास में रखें, इससे कोरोना वायरस से हिफाजत रहेगी.

पुलिस ने ताबीज बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ताबीज बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

  • ताबीज से कोरोना के इलाज का दावा
  • पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
  • झाड़-फूंक से कोरोना का इलाज नहीं

लखनऊ में 11 रुपये के ताबीज से कोरोना को दूर करने का दावा करने वाले एक शख्स को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अहमद सिद्दीकी नाम का ये शख्स ताबीज और झाड़ फूंक के जरिए कोरोना भगाने का दावा कर रहा था.

Advertisement

लखनऊ पुलिस ने शहर के डालीगंज हाथी पार्क के सामने हरी टंकी के पास से इस शख्स को गिरफ्तार किया है. शनिवार रात को पुलिस ने इसे हवालात में बंद कर दिया था, लेकिन अगले दिन ये शख्स हवालात से बाहर आ गया.

कोरोना से बचने के लिए ताबीज बेचने वाला शख्स गिरफ्तार

मीडिया से बात करते हुए इस शख्स ने कहा कि वो इससे पहले भी ताबीज बना चुका है. हालांकि इस शख्स ने माना कि कोरोना का कोई इलाज अभी नही आया है. इस शख्स ने एक पोस्टर बनवा रखा था और उसमें खुद को कोरोना वाले बाबा बता रहा था. इस पोस्टर में इसने लिख रखा था कि कोरोना से बचने के लिए सिद्ध किया हुआ ताबीज यहां मिलता है. इस शख्स ने दावा किया कि जो लोग मास्क नहीं ले सकते हैं वो लोग ये ताबीज लेकर पास में रखें, इससे कोरोना वायरस से हिफाजत रहेगी.

Advertisement

पढ़ें- इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में 368 लोगों की मौत

शख्स ने कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद उसे धमकियां मिल रही थी. इसने कहा कि उसने अभी तक किसी से 11 रुपये नहीं लिए.

तंत्र-मंत्र से नहीं हो सकता कोरोना का इलाज

पढ़ें- सत्यपाल मलिक बोले- राज्यपाल के पास नहीं होता कोई काम, कश्मीर का गवर्नर दारू पीता है

बता दें कि कोरोना संक्रमण से फैलने वाली एक बीमारी है. झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से इसका इलाज दूर-दूर तक संभव नहीं है. ये बीमारी कोरोना वायरस के संपर्क में आने से फैलती है. कोरोना से पीड़ित जब कोई शख्स छींकता या खांसता है तो इसके वायरस वायुमंडल में आ जाते हैं, अगर ये वायरस किसी भी तरह से किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर के अंदर चला जाए तो उसे ये बीमारी होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement