Advertisement

आधार कार्ड पर लिखवाया था जेल का पता, अब पुलिस ने मर्डर केस में पहुंचा दिया 'घर'

एक शख्स ने अपने आधार कार्ड पर आवासीय पता लखनऊ जेल लिखवाया था. पुलिस को कत्ल के एक केस में जांच के दौरान इसकी जानकारी मिली. बाद में यह शख्स के इसी कत्ल के केस का आरोपी निकला और उसे उसी जेल भेज दिया गया जिसे अपना आवासीय पता बताया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

  • एक ड्राइवर की मौत की जांच में सामने आया मामला
  • आरोपी का पिता जेल में गैंगस्टर एक्ट के तहत बंद था

आधार कार्ड को लेकर अक्सर कोई न कोई खबर आती ही रहती है. सरकार जहां इसकी महत्ता की बात करती है तो लोगों के इस कार्ड के साथ दुरुपयोग करने की खबर भी आती है. ऐसा ही एक मामला आया लखनऊ से जहां एक शख्स ने अपने आधार कार्ड का आवासीय पता लखनऊ जेल दिया था. बाद में उसे उसी जेल में डाल दिया गया.

Advertisement

सनी चौहान नाम के एक शख्स ने अपने आधार कार्ड पर आवासीय पता लखनऊ जेल लिखवाया था. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस एक शख्स की मौत की जांच कर रही थी और सुराग की तलाश में पुलिस उसके पास पहुंची.

संतोष तिवारी (40 साल) नाम का ड्राइवर पिछले महीने लखनऊ के बाहरी इलाके के गोसाईंगंज में शेखनापुर क्षेत्र में सड़क किनारे मृत मिला था. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट के साक्ष्य मिले थे. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

मर्डर केस की जांच में हुआ खुलासा

मामले की जांच कर रहे गोसाईंगंज के एसएचओ डीपी कुशवाहा ने कहा कि जब हमने कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया, तो हमने पाया कि सनी के आधार कार्ड पर लखनऊ जेल को उसके आवासीय पते के रूप में दिखाया गया है.

Advertisement

एसएचओ कुशवाहा के अनुसार, सनी चौहान ने दावा किया कि उसके पिता लखनऊ जेल में काम करते हैं, लेकिन जब हमने जांच की, तो जेल अधिकारियों ने बताया कि वह गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल में था.

दारू छीनने के आरोप में मर्डर

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सनी चौहान ने संतोष तिवारी के मृत पाए जाने के बाद 24 फरवरी को ट्रांसपोर्टर को देने के लिए ट्रक निकाला था.

इसे भी पढ़ें--- गुरुग्राम में फर्जी आधार कार्ड, डीएल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान सनी चौहान ने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में 4 लोगों के साथ मिलकर संतोष तिवारी की हत्या की थी.

इसे भी पढ़ें--- पंजाबः अमेरिका से हो रहा था गिरोह का संचालन, 7 गैंगस्टर गिरफ्तार

संतोष तिवारी की हत्या उस समय कर दी गई जब उसने अपने दोस्तों से शराब छीन ली.उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और हत्या में शामिल अन्य दोस्तों की तलाश जारी है.

(इनपुट-IANS)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement