Advertisement

लखनऊः डबल मर्डर के आरोपी ने गोली मारकर की खुदकुशी, साथी गिरफ्तार

पुलिस को जानकारी मिली थी कि डबल मर्डर के दोनों आरोपी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में छुपे हुए हैं. पुलिस मौके पर जा पहुंची. एसएसपी का दावा है कि दबिश के दौरान पकड़े जाने के डर से शिवम ने खुद को गोली मार ली.

पुलिस ने शिवम के साथी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- कुमार अभिषेक) पुलिस ने शिवम के साथी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो- कुमार अभिषेक)
परवेज़ सागर/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में बीती 3 अक्टूबर को दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोपी शिवम और चीना आखिरकार पुलिस की दबिश से बच नहीं पाए. बुधवार को लखनऊ के ठाकुरगंज में जब पुलिस ने दोनों आरोपियों शिवम और चीना को पकड़ने के लिए दबिश दी तो आरोपी शिवम ने खुद को गोली मार कर जान दे दी, जबकि दूसरा आरोपी चीना पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

खुफिया सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि डबल मर्डर के दोनों आरोपी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में छुपे हुए हैं. पुलिस मौके पर जा पहुंची. एसएसपी का दावा है कि दबिश के दौरान पकड़े जाने के डर से शिवम ने खुद को गोली मार ली.

बता दें कि ठाकुरगंज के मलाही टोला के रहने वाले इमरान और अरमान दो भाइयों की हत्या शिवम और चीना ने की थी. पुलिस इन दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. शिवम सिंह के ऊपर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

पुलिस के मुताबिक सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ठाकुरगंज के एक मकान में दबिश देने पहुंची तो कमरा बंद पाया. पुलिसवालों ने दरवाजा खटखटाया तभी गोली चलने की आवाज़ आई. पुलिस दरवाजा तोड़ा को सामने शिवम की लाश पड़ी थी. आरोपी ने खुद को गोली से उड़ा लिया था. जबकि उसके साथी चीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मौके से पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि सीसीटीवी में तीनों आरोपी दिखाई दे रहे हैं. जिससे उनकी पहचान भी आसान हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement