Advertisement

लखनऊः जांच के लिए सैफुल्लाह के ठिकाने पर पहुंची NIA की टीम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैफुल्लाह का एनकाउंटर किए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम मौका-ए-वारदात का जायज़ा लेने के लिए गुरुवार को हाजी कॉलोनी पहुंची. टीम ने देर तक वहां रुक कर जांच पड़ताल की.

एनआईए की टीम ने पूरे मकान में छानबीन की एनआईए की टीम ने पूरे मकान में छानबीन की
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैफुल्लाह का एनकाउंटर किए जाने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम मौका-ए-वारदात का जायज़ा लेने के लिए गुरुवार को हाजी कॉलोनी पहुंची. टीम ने देर तक वहां रुक कर जांच पड़ताल की.

NIA की एक टीम लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में स्थित हाजी कालोनी का दौरा करने पहुंची. टीम ने उस मकान का जायज़ा लिया, जहां आतंकी सैफुल्लाह किराए के कमरे में रह रहा था. टीम के सदस्यों ने सैफुल्लाह के कमरे और उस पूरे मकान की बारीकी से छानबीन की.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी ATS की टीम ने बीती 8 मार्च को राजधानी लखनऊ में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद एक संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया था. उसके कब्जे से कुछ हथियार और दस्तावेज भी बरामद हुए थे.

दरअसल, मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन बम धमाके की जांच के दौरान इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था. उसके बाद लखनऊ में एटीएस ने इस आतंकी सैफुल्लाह के ठिकाने पर धावा बोला दिया था. 11 घंटे तक चली मुठभेड़ में उसे मार गिराया गया था.

यूपी एटीएस के आईजी असीम अरूण के मुताबिक आतंकी को जिंदा पकड़ने की हरमुमकिन कोशिश की गई थी. उन्होंने बताया कि पहले कैमरों में देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां दो आतंकी छिपे हैं, लेकिन अंदर एक ही आतंकी छिपा था.

पुलिस ने घर में तलाशी अभियान में आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज और भारी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किए थे. यूपी एटीएस के मुताबिक आतंकी सैफुल्लाह ISIS से प्रभावित खुरासान माड्यूल का सदस्य था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement