Advertisement

अभिजीत हत्याकांडः मां के साथ हत्या में शामिल था घर का नौकर

अभिजीत की मां के इकबाल-ए-जुर्म के बाद लखनऊ पुलिस ने भी चैन की सांस ली थी. पुलिस लगा कि हाई प्रोफाइल मर्डर केस जल्द ही सुलझ गया. मगर जब मीरा यादव को पुलिस अदालत लेकर पहुंची तो मीरा फौरन अपने पहले बयान से पलट गई.

पुलिस ने आखिरकार आरोपी नौकर को भी गिरफ्तार कर ही लिया (फाइल फोटो) पुलिस ने आखिरकार आरोपी नौकर को भी गिरफ्तार कर ही लिया (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव उर्फ विक्की की हत्या में उनका नौकर भी शामिल था. पुलिस ने सोमवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, इस चर्चित हत्याकांड के बाद से ही घर का नौकर फरार था. पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश कर रही थी.

रमेश यादव के 24 वर्षीय बेटे अभिजीत यादव उर्फ विक्की की 20 अक्टूबर की रात अचानक रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी. इस हत्या की मुख्य आरोपी मृतक की मां मीरा यादव है. जो इस वक्त 14 दिन की न्यायिक हिरासत चलते जेल में बंद है. अब नौकर की गिरफ्तारी से यह मामला सुलझता नजर आ रहा है. पुलिस नौकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

ये था पूरा मामला

वारदात के दिन यानी 21 अक्टूबर की सुबह लखनऊ में विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के घर में देर रात उनके बेटे की मौत हो जाती है. सुबह-सुबह पुलिस घर पहुंचती है. पर मां पुलिस को ये कह कर भेज देती है कि बेटे को रात को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि गला घोंटने की वजह से हुई है. शक मां पर जाता. मां पकड़ी जाती है. कत्ल की बात भी कबूल कर लेती है. मगर फिर चंद घंटे के अंदर ही वो कहती है कि बेटे का कत्ल उसने नहीं बल्कि किसी और ने किया है. और यहीं से लखनऊ पुलिस की उलझन शुरू हो जाती है.

Advertisement

उसकी मां ने पहले कहा- अभिजीत के सीने में दर्द था. फिर कहा- अल्पआयु की भविष्यवाणी थी. इसके बाद कहा- मैंने ही अभिजीत को मारा. लेकिन कुछ घंटे बाद कहा- मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाया गया. और फिर कह दिया कि अभिजीत को मारने की साज़िश हुई है.

मां ही निकली कातिल

लखनऊ से बाहर आई ये एक अजीब कहानी है. जो महिला पुलिस की गिरफ्त में आई है, वो कोई आम महिला नहीं हैं. बल्कि यूपी विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की दूसरी पत्नी मीरा यादव हैं. पत्नी होने के साथ-साथ मीरा यादव नरेश यादव के दो जवान बेटों की मां भी हैं. उन्हीं दो बेटों में से 24 साल के एक बेटे अभिजीत की 20 अक्टूबर की रात अचानक रहस्यमयी हालत में मौत हो जाती है. मां कहती है कि बेटे के सीने में अचानक दर्द उठा और वो मर गया.

दरअसल, लखनऊ के दारूलशफा के बी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर-137 से 21 अक्टूबर की सुबह-सुबह सबसे पहले यही खबर बाहर आई थी कि अभिजीत का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. ख़बर पुलिस को भी मिली. अब चूंकि मामला विधानपरिषद के सभापति के बेटे की मौत का था, लिहाज़ा पुलिस भी घर पहुंच गई. मगर तब पुलिस को ये कह कर रवाना कर दिया गया कि अभिजीत की मौत कुदरती है. खुद मां दिल का दौरा पड़ने की गवाही दे रही थी.

Advertisement

अब मां खुद कह रही थी लिहाज़ा शक की कोई गुंजाइश ही नहीं थी. पुलिस के जाने के बाद अभिजीत की अर्थी तैयार की गई और शव यात्रा श्मशान के लिए निकल पड़ी. मगर अंतिम संस्कार हो पाता उससे पहले अचानक एक बार फिर पुलिस पहुंच जाती है. इस बार पुलिस किसी की नहीं सुनती और अर्थी अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है.

गला घोंटकर की गई हत्या

इसके बाद इधऱ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई उधर सारी कहानी बदल गई. पता चला कि अभिजीत की मौत सीने में तेज दर्द या दिल का दौरा पड़ने से नहीं बल्कि गला घोंटे जाने की वजह से हुई है. यानी उसका कत्ल किया गया है. तो फिर मां ने झूठ क्यों बोला? बस इसी सवाल ने पुलिस को मौका दे दिया अभिजीत की मां को गिरफ्तार करने का.

इधर, अभिजीत की मां पुलिस के शिकंजे में आती है और फौरन दूसरी कहानी सनाती है. इस बार कहती है कि उसी ने अपने बेटे अभिजीत को चुन्नी से गला घोंट कर मार दिया. क्योंकि अभिजित रात नशे में घर लौटा था और उसने उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की थी.

मां के इकबाल-ए-जुर्म के बाद लखनऊ पुलिस ने भी चैन की सांस ली कि चलो एक हाई प्रोफाइल मर्डर केस जल्दी सुलझ गया. मगर अब मीरा यादव को पुलिस अदालत लेकर पहुंचती है तो मीरा फौरन फिर नई कहानी सुनाती है. और साथ में ये भी कहती है कि उसे इस मामले में फंसाया जा रहा है.

Advertisement

फकत 24 घंटे के अंदर विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की दूसरी पत्नी मीरा यादव 5 बार बयान बदल चुकी थी. मगर ये समझ से परे था कि जिसने पहली पुलिस पूछताछ में अभिजीत को मारने की बात को कबूल लिया था वो अचानक इस मौत के पीछे अब साज़िश की बात क्यों कह रही है?

जैसे जैसे वक्त गुज़रता जा रहा है वैसे वैसे ये मर्डर केस अब सचमुच मिस्ट्री बनता जा रहा है. पहले कहा गया कि जिस वक्त दारूलशफा के बी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर-137 में अभिजीत की हत्या हुई. उस वक्त घर में सिर्फ उसकी मां मीरा यादव मौजूद थी. जबकि बड़ा भाई अभिषेक घर में नहीं था. मगर अब कहा जा रहा है कि अभिषेक की मौत के वक्त बड़ा भाई अभिषेक भी घर में ही मौजूद था. लिहाज़ा पुलिस ने अब उसे भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

और तो और मीरा यादव ने अपने पति रमेश यादव पर साज़िशन उन्हें फंसाने का इल्ज़ाम भी लगा दिया है. हालांकि अभी तक तो पुलिस ये मानकर चल रही है कि अभिजीत की हत्या. मां मीरा यादव ने ही की है. लेकिन अब इस मामले में एक और एंगल आ गया है प्रॉपर्टी विवाद का.

Advertisement

दरअसल विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव की दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी यूपी के एटा में रहती हैं जिनकी एक बेटी और एक बेटा है. जबकि मीरा यादव रमेश यादव की दूसरी पत्नी हैं जो दारूलशफा के बी-ब्लॉक के फ्लैट नंबर-137 में अपने दो बेटों अभिषेक और अभिजीत के साथ रहती हैं. पुलिस अभी भी इस बात की जांच में जुटी है कि क्या हत्या के वक्त फ्लैट में कोई और भी मौजूद था या नहीं. वहीं इस मामले में विधानपरिषद के सभापति रमेश यादव कुछ भी बोलने को राज़ी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement