Advertisement

मदरसे में 'पाप की कोठरी', बंधक बनाकर यौन शोषण का आरोप, छुड़ाई गईं 51 लड़कियां

आपको बता दें कि थाना सहादतगंज के मदरसा जामिया ख़दीजातुल लीलनवात यासीनगंज के प्रबंधक मो तैयब जिया संचालक हैं. मो तैयब जिया पर ही छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मो तैयब पुलिस हिरासत में है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अंकुर कुमार/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक मदरसा पर कार्रवाई की. पुलिस ने मदरसे से कई दर्जन लड़कियों को मुक्त करवाया. मदरसे के मैनेजर पर यौन शोषण का आरोप लगा है.

आपको बता दें कि थाना सहादतगंज के मदरसा जामिया ख़दीजातुल लीलनवात यासीनगंज के प्रबंधक मो तैयब जिया संचालक हैं. मो तैयब जिया पर ही छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मो तैयब पुलिस हिरासत में है.

Advertisement

मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं, वर्तमान में 51 छात्राएं मौजूद थीं. पुलिस ने सभी को रेस्क्यू किया है. मदरसे पर एसीएम, एडीएम और महिला उप निरीक्षक के द्वारा लड़कियों का बयान लिया गया. साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी और डीपीओ को सूचित कर दिया गया है.

SSP दीपक कुमार ने शिकायत पर मारा मदरसे पर छापा मारा और कई दर्जन युवतियां को मैनेजर के चंगुल से मुक्त कराया. आरोप है कि सहादतगंज के इस मदरसे में यौन शोषण होता था. हैवान मैनेजर मासूमों का यौन शोषण करता था. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए SSP दीपक कुमार एक्शन लिया और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement