Advertisement

मध्य प्रदेश: पिता ने खुद की जान देकर बचाई अपने बच्चों की जान

नदी का बहाव तेज होने पर रिजवान अपने दो बच्चों को लेकर किनारे की ओर भागा. दोनों बच्चों को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाने के बाद रिजवान अपने तीसरे बेटे को लेने वापस आया लेकिन तब तक पानी का बहाव और तेज हो गया और रिजवान कमर तक पानी में डूब गया.

बच्चों को बचान के कारण हुई पिता की मौत (फोटो- रवीश पाल सिंह) बच्चों को बचान के कारण हुई पिता की मौत (फोटो- रवीश पाल सिंह)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

  • पिता ने पानी में फंसे तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन खुद को नहीं बचा सके
  • रिजवान के साथ पत्नी, तीन बच्चे और परिवार के अन्य लोग पिकनिक मनाने गए थे

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पिता ने खुद की जान देकर अपने तीन बच्चों की जान बचा ली. पेशे से स्कूल बस ड्राइवर 35 साल के रिजवान खान ने किसी हीरो की तरह बारिश के दौरान पानी में फंसे अपने तीन बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन पानी के तेज बहाव में खुद को नहीं बचा सका. घटना मंगलवार शाम की है जब 35 साल का रिजवान खान अपने परिवार के साथ कोलार डैम के पास बोरदा गांव में पिकनिक मनाने गया था. रिजवान के साथ उसकी पत्नी, तीन बच्चे और परिवार के अन्य लोग भी पिकनिक मनाने गए थे.

Advertisement

बताया जा रहा है की बाबा झिरी नाम के पिकनिक स्पॉट पर रिजवान अपने तीन बच्चों के साथ पानी भरे गड्ढे में खेल रहा था. शाम करीब 4 बजे मूसलाधार बारिश शुरू होने के साथ ही जब जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा तो रिजवान को खतरा महसूस हुआ. इससे पहले कि रिजवान कुछ समझ पाता नदी से आता हुआ पानी रिजवान और उसके बच्चों तक आ पहुंचा.

नदी का बहाव तेज होने पर रिजवान अपने दो बच्चों को लेकर किनारे की ओर भागा. दोनों बच्चों को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाने के बाद रिजवान अपने तीसरे बेटे को लेने वापस आया लेकिन तब तक पानी का बहाव और तेज हो गया और रिजवान कमर तक पानी में डूब गया. हालांकि रिजवान ने हिम्मत नहीं हारी और नुकीले पत्थरों पर चलते हुए पानी के तेज बहाव के बावजूद अपने तीसरे बेटे को भी किनारे तक पहुंचा दिया, लेकिन रिजवान की किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया. पैर फिसलने के कारण रिजवान पानी के तेज बहाव में बह गया और किनारे पर खड़े उसके परिवार के सदस्य कुछ नहीं कर पाए.

Advertisement

इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. तब तक वहां आसपास के गांव वाले भी इकट्ठा हो गए थे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी की भी हिम्मत पानी में उतरने की नहीं हुई. इसके बाद जब पुलिस और नगर निगम की टीम ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तो शाम करीब 7 बजे रिजवान का शव चट्टान में फंसा हुआ मिला. रिजवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement