Advertisement

मध्य प्रदेश में हाइवे पर 30 हत्याओं का आरोपी, घरवालों को खबर नहीं

मध्य प्रदेश में एक ऐसा हत्यारा पकड़ा गया है जिसने अपने परिजनों से खुद को टेलर बता रखा था लेकिन गिरफ्तारी के बाद उस उसका राज खुला तो लोग भौचक्के रह गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • भोपाल,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

हाल ही में मध्य प्रदेश में हाइवे के सबसे बड़े हत्यारों में से एक अपराधी के पकड़े जाने के बाद मामले में नए नए खुलासों के बीच आज तक जा पहुंचा भोपाल से सटे मंडीदीप में जहां 30 हत्याओं का आरोपी आदेश खामरा का घर है.

मंडीदीप में आदेश खामरा के घर पर जब आजतक की टीम पहुंची तो हमें उसका बेटा मिला. पहले तो बेटे ने हमसे बात करने से मना कर दिया, लेकिन थोड़ी बातचीत के बाद आखिरकार वो बात करने के राजी हुआ.

Advertisement

शुरुआत में ही आदेश के बेटे ने कहा कि वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट है. उसे या परिवार के लोगों को इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि आदेश ऐसा कर सकता है. बेटे ने बताया कि उसके पिता ने सबको ही बता रखा था कि वो टेलरिंग का काम करते हैं.

बेटे ने आगे कहा कि उसके पिता ज्यादातर घर से बाहर ही रहते थे और बहुत ही कम घर आते थे. आखिरी बार उसकी पिता से 3 से 4 महीने पहले ही बात हुई थी जब आदेश घर आया था. बेटे ने बताया कि उसे या परिवार के लोगों को आदेश के व्यवहार में किसी भी तरह का बदलाव भी नहीं दिखा जिससे पता चलता कि वो क्या कर रहे हैं.

बेटे से पूछने पर उसने बताया कि उसे पिता की गिरफ्तारी की जानकारी अखबार के जरिए ही पता चली जब कुछ दिन पहले उनकी गिरफ्तारी की खबर छपी. बातचीत के दौरान बेटे ने बताया कि अगर उसके पिता ने ये हत्याएं की हैं तो इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

Advertisement

क्या आरोप हैं आदेश पर

भोपाल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो ट्रक ड्राइवरों और क्लिनरों की हत्या कर ट्रक और उसमें रखा सामान लूट कर फरार हो जाते थे. पुलिस के मुताबिक गिरोह में मुख्य आरोपी आदेश खामरा है जिसने अब तक 30 हत्या करना कबूल कर लिया है.

आरोपियों ने पूछताछ में लूट की नीयत से प्रदेश और अन्य कई राज्यों के बायपास रोड पर ट्रक ड्रायवरों की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. एसपी भोपाल साउथ राहुल लोढ़ा के मुताबिक आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में हत्या करना कबूली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement