Advertisement

महिला MLA का कुत्ता हुआ गायब, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुमशुदगी का एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है. इसने ग्वालियर की राजनीति से लेकर प्रशासन तक को हिला कर रख दिया है. ये गुमशुदगी किसी इंसान की नहीं बल्कि एक हाईप्रोफाइल कुत्ते की है, जो कि एक महिला विधायक है. उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना
मुकेश कुमार/रवीश पाल सिंह
  • ग्वालियर ,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुमशुदगी का एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है. इसने ग्वालियर की राजनीति से लेकर प्रशासन तक को हिला कर रख दिया है. ये गुमशुदगी किसी इंसान की नहीं बल्कि एक हाईप्रोफाइल कुत्ते की है, जो कि एक महिला विधायक है. उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर की डबरा विधानसभा सीट से विधायक इमरती देवी का कुत्ता ब्रूजो बीते एक हफ्ते से गायब है. 22 सितंबर को जब वह गायब हुआ तो पहले तो विधायक मैडम ने सोशल मीडिया को सहारा लिया और उसको ढूंढने की कोशिश की, लेकिन नहीं मिला तो पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

विधायक इमरती देवी ने अब ग्वालियर एसपी के ऑफिस पहुंच कर कुत्ते को ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है. हालांकि अभी इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई है. इससे पहले भी ब्रूजो पिछले साल अचानक गायब हो गया था, जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला था. एक बार फिर गायब होने से विधायक दुखी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement