Advertisement

मध्य प्रदेश: बेटियों समेत कुएं में कूदी मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

बेटियों के साथ लेकर कुएं में गिरी महिला जब पानी में डूबने लगी और उसका दम घुटने लगा तो उसने पानी निकालने के लिए लगी मोटर की रस्सी को पकड़ लिया और कुएं से खुद बाहर निकल गई. लेकिन बेटियों को कुएं से बाहर नहीं निकाला.

बेटियों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर) बेटियों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • बैतूल,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

  • मां की बची जान, बेटियों की मौत
  • मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक ऐसा दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, दोनों लड़कियां खुद कुएं में नहीं कूदीं बल्कि उनकी मां अपने साथ दोनों बेटियों को लेकर आत्महत्या के इरादे से कुएं में कूदी थी. इस हादसे में मां की जान तो बच गई लेकिन दोनों बेटियों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
रस्सी पकड़कर खुद कुएं से बाहर निकली महिला

घटना बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र की है, जहां लालावाड़ी गांव में एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में कूद गई. बारिश अच्छी होने की वजह से कुआं पानी से लबालब भरा हुआ था. बेटियों के साथ लेकर कुएं में गिरी महिला जब पानी में डूबने लगी और उसका दम घुटने लगा तो उसने पानी निकालने के लिए लगी मोटर की रस्सी को पकड़ लिया और कुएं से खुद बाहर निकल गई. लेकिन बेटियों को कुएं से बाहर नहीं निकाला.

घर के झगड़े से परेशान थी महिला

घटना की जानकारी मिलने पर जब परिजन और गांव के लोग कुएं पर पहुंचे तो देखा कि दोनों बेटियों जिनकी उम्र 8 साल और 6 साल है, उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई है. इसके बाद दोनों बच्चियों के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. आमला थाने के टीआई शिवनारायण मुकाती ने 'आज तक' से फोन पर बातचीत में कहा कि महिला का उसके पति से झगड़ा होता रहता था.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

घर के झगड़े से परेशान महिला ने आत्महत्या के मकसद से अपनी दोनों बेटियों के साथ 2 नवंबर की रात को कुएं में छलांग लगा दी. हालांकि महिला खुद तो बाहर आ गई लेकिन दोनों बच्चियों की मौत हो गई. इसलिए मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement