Advertisement

महंत सुंदरदास पर शिष्या से छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज

शिकायत में कहा गया है कि 2014 में महंत जब आश्रम में थे, उस दौरान वह पीड़िता को अपने कमरे में बुलाता था और उसके साथ अश्लील हरकतें किया करता था. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास और देवरानी भी जबरन उसे महंत के कमरे में भेजा करते थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

दिल्ली में एक धर्मगुरु पर अपनी ही शिष्या ने छेड़खानी का केस दर्ज कराया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सब्जी मंडी इलाके में महंत सुंदरदास के आश्रम की है.

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह अपनी मां के साथ महंत के आश्रम में सत्संग के लिए आया करती थी. महंत सुदंरदास ने ही पीड़िता की दूसरी शादी अपने एक भक्त से करवाई थी. पीड़िता और उसका पति महंत के सत्संग के लिए आश्रम आते थे और वहीं रह भी जाते थे.

Advertisement

शिकायत में कहा गया है कि 2014 में महंत जब आश्रम में थे, उस दौरान वह पीड़िता को अपने कमरे में बुलाता था और उसके साथ अश्लील हरकतें किया करता था. पीड़िता के मुताबिक उसकी सास और देवरानी भी जबरन उसे महंत के कमरे में भेजा करते थे.

पीड़िता ने इस बात की शिकायत अपने पति से की. जब दोनों ने महंत की इन हरकतों का विरोध किया तो उन्हें डराया धमकाया गया, जिसके बाद उन्होंने आश्रम में जाना छोड़ दिया. 2 अक्टूबर 2017 को महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. मंहत सुंदरदास का जोधपुर में भी एक आश्रम है.

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में पीड़िता ने रेप की बात कही है. इस पर पुलिस का कहना है कि वह अभी आरोपों की जांच कर रही है और जांच के आधार पर बाद में रेप की धाराओं को भी जोड़ा जा सकता है. फिलहाल मामला छेड़खानी का ही दर्ज है.

Advertisement

पीड़िता का पति भी अपने ही बेटियों संग रेप का आरोपी

वहीं पीड़िता का पति भी सौतेली बेटियों से रेप के आरोप में जेल में है. महिला की सौतेली बेटियों ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद pocso ऐक्ट के तहत रेप की प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement