Advertisement

छोटे भाई ने बड़े भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, आरोपी फरार

महाराष्ट्र के बारामती से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर छोटे भाई ने बड़े भाई को आग लगाकर जिंदा जला दिया. दोनों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था. यह घटना शुक्रवार रात की है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

छोटे भाई ने बड़े भाई को जिंदा जला दिया (Photo Aajtak) छोटे भाई ने बड़े भाई को जिंदा जला दिया (Photo Aajtak)
पंकज खेळकर /वसंत मोरे
  • बारामती,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

  • दो भाइयों में हुआ किसी बात को लेकर विवाद
  • छोटे भाई ने बड़े भाई को जिंदा जला डाला

महाराष्ट्र के बारामती से एक भयानक घटना सामने आई है. यहां पर एक घरेलू विवाद में छोटे भाई ने ही पेट्रोल डालकर अपने बड़े भाई को जिंदा जला दिया. इलाज के दौरान बड़े भाई मारुति वसंत भोंडवे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हादसे के बाद से आरोपी अनिल वसंत भोंडवे फरार है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिशों में जुटी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि दोनों भाई राजबाग इलाके में रहते हैं. दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. गुस्से में छोटे भाई अनिल ने खिड़की से मारुति पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. इस बीच पत्नी सविता ने अपने पति को बचाने की कोशिश की. लेकिन वो भी आग की चपेट में आ गई और उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया.

आग लगाकर जिंदा जला दिया

इस हंगामे को देख कर इलाके के लोग इक्ट्ठा हो गए तुरंत ही मारुति और सविता को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान मारुति की मौत हो गई. लेकिन उसकी पत्नी सवित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस के सहायक निरीक्षक सोमनाथ लांडे ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement