Advertisement

पत्नी ने यौन संबंध बनाने से किया इनकार, पति ने जिंदा जला डाला

आरोपी को पत्नी सायरा की बात बहुत ही नागवार गुजरी. दोनों के बीच खूब कहासुनी होने लगी. तभी अयूब ने गुस्से में सायरा के ऊपर केरोसिन ऑयल छिड़का और उसे आग लगा दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • ,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को जिंदा ही जला डाला. इस दौरान महिला बुरी तरह से झुलस गई. बाद में उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ये सनसनीखेज वारादत बीड शहर की है. मृतका की पहचान सायरा पठान के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सायरा अपने पति अयूब पठान के साथ ही शहर के एक इलाके में रहती थी. एक रात अयूब ने अपनी पत्नी सायरा से यौन संबंध बनाने की इच्छा जताई.

Advertisement

मगर सायरा ने इसके लिए मना कर दिया. उसने अपने पति अयूब को बताया कि उसकी तबीयत खराब है. लेकिन सायरा की ये बात अयूब को बहुत ही नागवार गुजरी. दोनों के बीच खूब कहासुनी होने लगी. तभी अयूब ने गुस्से में सायरा के ऊपर केरोसिन ऑयल छिड़का और उसे आग लगा दी.

आग लगते ही सायरा मदद के लिए चीखने लगी. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. उसी बुरी तरह से जल जाने पर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक सायरा ने मरने से पहले सक्षम अधिकारी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था. जिसके अनुसार उसके साथ घटी घटना का जिम्मेदार उसका पति अयूब ही था. लिहाजा, पुलिस ने मृतका के पति अयूब पठान को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने भी इस मामले को लेकर आरोपी पति पर संगीन इल्जाम लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement