Advertisement

मुंबईः 50 बच्चियों को शिकार बनाने वाला सीरियल रेपिस्ट गिरफ्तार

मुंबई में पुलिस से एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है, जो मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. इस दरिंदे ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पचास बच्चियों के साथ हैवानियत का खेल खेला. इसके निशाने पर सात से 13 वर्ष तक की लड़कियां रहती थीं.

आरोपी सीरियल रेपिस्ट को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है आरोपी सीरियल रेपिस्ट को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

मुंबई में पुलिस से एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है, जो मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाता था. इस दरिंदे ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पचास बच्चियों के साथ हैवानियत का खेल खेला. इसके निशाने पर सात से 13 वर्ष तक की लड़कियां रहती थीं.

मुंबई के एकता नगर में जुहू गली का रहने वाले इस सीरियल रेपिस्ट को पुलिस कई सालों से तलाश कर रही थी. इस एक आंख वाले हैवान के खिलाफ रेप के 13 मामले दर्ज हैं. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को मुंबई के खार इलाके से धर दबोचा. मं

Advertisement

आरोपी का नाम आयाज़ है, जिसे पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने हवस के इस पुजारी को उम्र कैद की सजा सुनाई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कम से कम 50 बच्चियों का अपना शिकार बनाया और उनका यौन शोषण किया.

पुलिस आयुक्त राकेश मारिया के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस काम के लिए पुलिस की 12 टीम बनाई गई थीं. आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के साथ IPC की धारा 376 (बलात्कार), धारा 363 (अपहरण), धारा 377 (अप्राकृतिक कुकर्म) और धारा 506 (धमकी) के मामले दर्ज हैं.

बताते चलें कि मालदा पुलिस आरोपी को पहले भी लूटपाट के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. वर्ष 2014 में आरोपी ने एक 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किया था. बच्ची बात का खुलासा न कर दे इसलिए उसने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

Advertisement

पीड़िता जब घर पहुंची तो उसकी हालत देखकर उसकी दादी को कुछ शक हुआ. दादी के पूछने पर पीड़िता ने उन्हें सारी बात बताई थी. उसके बाद दादी की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement