Advertisement

महाराष्ट्र: क्राइम रिपोर्टर की मां और नाबालिग बेटी की हत्या

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक क्राइम रिपोर्टर की मां और मासूम बेटी की लाश रविवार को संदिग्ध हालत में बरामद हुई है. एक स्कूल के पीछे गटर में पड़ी उनकी लाश सुबह के वक्त लोगों ने देखी. उन्होंने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • नागपुर,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक क्राइम रिपोर्टर की मां और मासूम बेटी की लाश रविवार को संदिग्ध हालत में बरामद हुई है. एक स्कूल के पीछे गटर में पड़ी उनकी लाश सुबह के वक्त लोगों ने देखी. उन्होंने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी.

मामला नागपुर के सिताबुल्दी इलाके का है. पुलिस के मुताबिक 54 वर्षीय उषा एस. कांबले और उनकी 18 महीने की पौत्री राशि शनिवार से लापता थीं. इस संबंध में पुलिस को शिकायत की गई. सभी लोग उन्हें तलाश कर रहे थे. रविवार की सुबह शहर के सिताबुल्दी इलाके में एक स्कूल की इमारत के पीछे बने गटर में कुछ लोगों ने महिला और बच्ची की लाश पड़ी देखी.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव कब्जे में ले लिए. पुलिस ने खोजबीन शुरू करने के बाद उनके अगवा होने की आशंका जताई थी. रविवार को दोनों के शव मिले. पुलिस जांच में पाया कि उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी. और लाशों को एक बोरे में भरकर गटर में फेंक दिया गया था.

हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे का मकसद पता नहीं चल पाया है. पुलिस को शक है कि पेशेवर या निजी रंजिश के चलते ही इस डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड के सिलसिले में नागपुर पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एक न्यूज पोर्टल में क्राइम रिपोर्टर के तौर पर काम करने वाले रविकांत कांबले ने बताया कि उनकी मां अपनी पौत्री के साथ शनिवार की शाम रिहायशी इलाके दिघोरी के पास बाजार में गई थीं, लेकिन फिर घर लौट कर नहीं आईं. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement