Advertisement

TikTok के लिए युवक बना रहा था वीडियो, गोली चली और हो गई मौत

सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना कितना घातक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिल गया. जहां मोबाइल ऐप टिक टॉक के लिए वीडियो शूट करने के दौरान बंदूक से गोली चलने से एक लड़के की मौत हो गई.

टिक टॉक बना जानलेवा! टिक टॉक बना जानलेवा!
aajtak.in
  • शिरडी,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल करना कितना घातक साबित हो सकता है, इसका उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां मोबाइल ऐप टिक टॉक के लिए वीडियो शूट करने के दौरान बंदूक की गोली चलने से एक लड़के की मौत हो गई.

मामला महाराष्ट्र के शिरडी का है. जहां एक 17 साल के लड़के प्रतीक वाडेकर की टिक टॉक का वीडियो बनाते वक्त मौत हो गई. शिरडी में पवन धाम होटल में लड़के टिक टॉक के लिए वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान अचानक से बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली सीधे प्रतीक को लगी और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इस मामले को लेकर शिरडी पुलिस ने बताया टिक टॉक के लिए वीडियो बनाते वक्त देसी पिस्तौल से गोली चलने के कारण लड़के की मौत हो गई. इस मामले को लेकर केस भी दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

वहीं पीड़ित के दोस्त और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि युवक के पास अवैध हथियार कहां से आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement