Advertisement

केरल: दलित महिला रेप-मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

केरल के पेरूंबवूर में 30 साल की एक दलित महिला के बर्बर बलात्कार और हत्या के मामले में अहम सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने असम के एक प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आरोपी अमीरूल इस्लाम को मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया. 50 दिन पहले कानून की इस छात्रा के साथ हुई घटना केरल विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बन गई थी.

बर्बर बलात्कार और हत्या केस में अहम सफलता बर्बर बलात्कार और हत्या केस में अहम सफलता
मुकेश कुमार/BHASHA
  • कोच्चि,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

केरल के पेरूंबवूर में 30 साल की एक दलित महिला के बर्बर बलात्कार और हत्या के मामले में अहम सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने असम के एक प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आरोपी अमीरूल इस्लाम को मीडिया के सामने पेश नहीं किया गया. 50 दिन पहले कानून की इस छात्रा के साथ हुई घटना केरल विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बन गई थी.

इस मामले की जांच कर रहे एसआईटी की प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी संध्या ने कहा कि पुलिस आरोपी खिलाफ एक मजबूत मामला बनाना चाहती है. हम शिनाख्त के लिए परेड कराने सहित और सबूत जुटाएंगे ताकि एक मजबूत मामला बनाया जा सके. असम के नौगा के रहने वाले इस्लाम को तमिलनाडु के कांचीपुरम से हिरासत में लिया गया.

जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी 28 अप्रैल को पेरूंबवूर से निकल गया था. उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ के लिए अलुवा पुलिस क्लब ले जाया गया. इस दौरान उसका चेहरा ढंका हुआ था. उसने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था. उसकी मानसिकता विकृत है. 25 मई को इसकी जांच एडीजीपी बी संध्या को सौंपा गया था.

पुलिस ने कहा कि आरोपी का डीएनए टेस्ट करने के बाद जांच पूरी हो जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि दलित महिला से बर्बर बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के संदिग्ध को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. जांच टीम को आरोपी के बारे में पूरी सूचना मिल गई थी. दो दिन से ही आरोपी पुलिस की नजर में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement