पश्चिम बंगालः मालदा में दो-दो हजार के जाली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पांच मार्च को जाली नोट जब्त किए जाने के महज 48 घंटे बाद ही यहां और जाली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांव में छापा मारकर दो-दो हजार के नकली नोट बरामद किए है. इस संबंध में पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • मालदा,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पांच मार्च को जाली नोट जब्त किए जाने के महज 48 घंटे बाद ही यहां और जाली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक गांव में छापा मारकर दो-दो हजार के नकली नोट बरामद किए है. इस संबंध में पुलिस ने तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मालदा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहनपुरा गांव में दबिश दी. इस दौरान पुलिस को मंगलवार की देर रात मोहनपुर गांव से 2000-2000 रपये के 50 जाली नोट बरामद हुए.

पुलिस के अनुसार मौके से घटना के संबंध में तीन युवक पकड़े गए हैं, जिनकी उम्र 18 साल है. आरोपियों ने कबूल किया कि ये जाली नोट उन्हें उनके बांग्लादेशी समकक्ष ने दिए थे.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी ही भारत बांग्लादेश सीमा के समीप बैस्नाबनगर इलाके में जैनपुर गांव के रहने वाले हैं.

बताते चलें कि बीती चार मार्च की रात को शहर के राठबारी इलाके में एक व्यक्ति के पास से दो-दो रुपये के जाली नोटों की शक्ल में 92,000 रपये बरामद किए गए थे. उससे एक दिन पहले मुर्शिदाबाद जिले के धुलयान में दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement