Advertisement

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ BJP सांसद का बेटा, मोबाइल की जगह निकले पत्थर

मुर्मू के मुताबिक उसके बेटे ने सैमसंग का फोन ऑर्डर किया था लेकिन पार्सल खोलने के बाद वह उस वक्त हैरान रह गए जब पैकेट से रेडमी फोन का बॉक्स निकला. जब उसे खोला गया तो उसमें फोन की जगह पत्‍थर पैक निकले.

मोबाइल की जगह निकले पत्थर (फोटो-ANI) मोबाइल की जगह निकले पत्थर (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

  • ऑनलाइन ऑर्डर किया था सैमसंग का फोन
  • पैकेट में रेडमी फोन के डिब्बे में निकले पत्थर

पश्चिम बंगाल में मालदा नॉर्थ के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद खगेन मुर्मू के बेटे के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, सांसद के बेटे ने अमेजॉन से मोबाइल ऑर्डर किया था. लेकिन जब ऑर्डर डिलीवर हुआ तो पैकेट में से मोबाइल की जगह पत्थर निकले.

Advertisement

मुर्मू के मुताबिक उसके बेटे ने सैमसंग का फोन ऑर्डर किया था लेकिन पार्सल खोलने के बाद वह उस वक्त हैरान रह गए जब पैकेट से रेडमी फोन का बॉक्स निकला. जब उसे खोला गया तो उसमें फोन की जगह पैक किए हुए पत्‍थर निकले.

पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच जारी

बीजेपी सांसद मुर्मू की शिकायत पर मालदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ठगी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement