Advertisement

गुरुग्राम: टोल से बचने पर दबंगों की दादागीरी, महिलाकर्मी को मारा थप्पड़

गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने टोल के किराए से बचने के लिए महिला टोल कर्मी के साथ मारपीट की. जबकि दूसरी घटना में गुरुवार रात एक कार चालक ने टोल का किराया न देकर भागने के दौरान अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से एक टोलकर्मी को घायल कर दिया.

पीड़ित महिला टोलकर्मी पीड़ित महिला टोलकर्मी
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. पिछले दो दिनों में यहां बदमाशों ने दो अलग-अलग घटनाओं में टोलकर्मियों के साथ मारपीट और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने टोल के किराए से बचने के लिए महिला टोलकर्मी के साथ मारपीट की. ये मामला गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल का है.

महिला से मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जबकि दूसरी घटना में गुरुवार रात एक कार चालक ने टोल का किराया न देकर भागने के दौरान अपनी तेज रफ्तार गाड़ी से एक टोलकर्मी को घायल कर दिया. पुलिस ने ये मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे, टोलकर्मी महिला रोजाना की तरह अपना काम कर रही थी कि अचानक एक स्कॉर्पियो चालक आया और खुद को शिकोहपुर का बताकर टोल देने से मना करने लगा. जब टोल कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि वो गाड़ी शिकोहपुर की नहीं है. जिसके बाद महिला ने उसे टोल भरने को कहा. इस बात पर शख्स बेकाबू हो गया और चिल्लाने लगा. उसे चिल्लाता देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

कुछ सेकेंड में वो शख्स वापस आया और महिला टोल कर्मी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिससे महिला की नाक से खून निकलने लगा. यही नहीं उस शख्स ने पीड़ित महिला को उठाकर ले जाने की धमकी भी दी. लेकिन कुछ देर बाद जब उसकी नजर महिला के चेहरे से निकलते खून पर पड़ी तो आरोपी घबरा गया और फौरन मौके से फरार हो गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement

पीड़ित महिला और टोल मैनेजर ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के गाड़ी का नंबर HR 26 DP 5981 है. नंबर ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

इस मामले से एक रात पहले यानी गुरुवार को लगभग 1 बजे इसी तरह की एक और घटना सामने आई. जहां टोल से बचने के लिए एक कार चालक ने टोल का किराया दिए बिना भागने की कोशिश की. टोल कर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन तेज रफ्तार से भाग रही गाड़ी ने टोल कर्मी को टक्कर मार दी और फरार हो गया.

घायल टोल कर्मी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को 12 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन अब तक पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement