Advertisement

दिल्ली में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के नांगलोई में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:19 AM IST

देश में मॉब लिंचिंग या भीड़ द्वारा पिटाई की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. ताजा मामला राजधानी है जहां उत्तर पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में सड़क पर चलते वक्त एक शख्स को लगी मामूली सी टक्कर दीपक नाम के युवक के लिये जानलेवा साबित हुई.

इस घटना से नाराज दूसरे व्यक्ति ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रेगर चौपाल इलाके की है. दीपक (27) सड़क पर चलते वक्त आरोपी बोल्ट से टकरा गया.

Advertisement

इसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी. इस बीच दीपक ने बोल्ट को अपशब्द बोल दिए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी पीड़ित को नजदीक के एक पार्क में ले गया जहां उसे बुरी तरह से पीटा.

अधिकारी ने बताया कि दीपक को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान अंदरूनी रक्तस्राव की वजह से उसने दम तोड़ दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement