Advertisement

यूपी पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ युवक

यूपी के अलीगढ़ जिले में ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के परिजनों की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
मुकेश कुमार/BHASHA
  • लखनऊ,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

यूपी के अलीगढ़ जिले में ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक के परिजनों की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के काला महल आसिफ (30) नामक फल विक्रेता मंगलवार की रात को खुर्जा से अपने दोस्त मोहसिन के साथ मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे. रास्ते में गभाना इलाके में अलीगढ़-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्ती पुलिस दल ने उन्हें रुकने को कहा. आसिफ के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.

परिजन के मुताबिक, आसिफ ने पुलिस की डर से अपनी मोटरसाइकिल की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें पकड़ लिया और बेइंतहा मारा-पीटा. परिजनों को जब घटना का पता लगा तो वे मौके पर पहुंचे. आसिफ और मोहसिन को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक है. वेंटिलेटर पर रखा है.

समाजवादी पार्टी के विधायक जमीरद्दीन खां ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि राजमार्गों पर निरीक्षण अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों के खराब रवैये की अक्सर शिकायत मिल रही हैं. लिहाजा उनकी जांच होनी चाहिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने जांच की बात कहते हुए न्याय का भरोसा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement