Advertisement

फेसबुक पर लिखा- मैं मोदी को गोली मारने वाला हूं, दर्ज हुई FIR

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के एक फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी में नदीम खान नाम के शख्स ने प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है.

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
आशुतोष कुमार मौर्य/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी है. लोनी के BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के एक फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी में यह धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक, नदीम खान नाम के किसी शख्स ने बीजेपी नेता के फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisement

इतना ही नहीं आरोपी नदीम खान ने अपनी अगली टिप्पणी में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' भी लिखा है. उसने एक और टिप्पणी की है, जिसमें अपना मोबाइल नंबर शेयर किया है और लिखा है कि वह किसी से नहीं डरता.

नंदकिशोर गुर्जर ने बीते गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर सुबह 9:10 बजे साइकिल चलाते हुए अपनी दो तस्वीरें और दो वीडियो पोस्ट किए हैं. उन्हें इन तस्वीरों के साथ सिर्फ 'गुड मॉर्निंग' भर लिखा है.

इसी पोस्ट पर आरोपी नदीम खान ने धमकी भरी टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात लिखी है. नदीम खान लिखता है, 'पाकिस्तान जिंदाबाद. जब चाहे मिल लेना, डरता नहीं हूं किसी से. किसी से पूछ भी लेना चाहे. अशोक विहार में रहता हूं.'

बीजेपी नेता की शिकायत पर लोनी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. हालांकि अब तक यह नहीं पता चला है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement