Advertisement

20वीं मंजिल से गिरकर हुई एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत, पुलिस मान रही खुदकुशी

गौर सिटी के साया सोसायटी में एक 50 साल के शख्स की बीसवीं मंजिल से गिरकर रहस्यमय हालत में मौत हो गई. मृतक साया सोसायटी में अपने परिवार के साथ रह रहा था.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक आवासीय सोसायटी में हुई रहस्यमयी मौत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक आवासीय सोसायटी में हुई रहस्यमयी मौत
पुनीत शर्मा
  • नोएडा,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक आवासीय सोसायटी में हुई रहस्यमयी मौत
  • 20वीं मंजिल से गिरने की वजह से हुई 50 साल के एक शख्स की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौराहे के नजदीक स्थित गौर सिटी में शनिवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की ऊंचाई से गिरने की वजह से रहस्यमयी मौत हो गई. जिस व्यक्ति की रहस्यमयी मौत हुई है वे अपने परिवार के साथ गौर सिटी के अंदर बनी साया सोसाइटी में रहते थे.

Advertisement

सोसायटी में 20वीं मंजिल पर रह रहा था परिवार

जानकारी के मुताबिक साया सोसायटी में रहने वाले 50 साल के शख्स की बीसवीं मंजिल से गिरकर रहस्यमय हालत में मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति का नाम कमल जुनेजा है. कमल अपनी पत्नी और बेटे के साथ साया सोसाइटी के एच टावर में रहते थे. शनिवार की सुबह लगभग 11:15 बजे अचानक लोगों को तेज आवाज आई.

यह भी पढ़ें: नौकर ने मालकिन को बंधक बनाकर की लूट, करोड़ों के गहने और कैश लेकर हुआ फरार

लोगों ने जब घटना स्थल पर नजदीक जाकर देखा तो कमल जुनेजा की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. बताया जा रहा है कि कमल जुनेजा बीसवीं मंजिल पर रहते थे और वहीं से वह नीचे गिरे थे और काफी ऊंचाई से नीचे गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस को यह मामला खुदकुशी का लग रहा

शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि कमल जुनेजा ने खुदकुशी की है. हालांकि वहां से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट अब तक हासिल नहीं हो सका है. घटना के वक्त घर पर कमल जुनेजा की पत्नी भी मौजूद थीं. फिलहाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी मिली है कि कमल जुनेजा नोएडा के सेक्टर 62 में एक प्राइवेट नौकरी करते थे. फिलहाल पुलिस खुदकुशी के साथ ही तमाम दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: साधु बना शैतान, सत्संग के बहाने हवस का खेल, कराता था जिस्मफरोशी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement