Advertisement

दिल्लीः 12वीं मंजिल से लिफ्ट के रास्ते नीचे गिरकर एक की मौत

दिल्ली के राजेन्द्रा प्लेस में एक इमारत की खराब लिफ्ट के कारण एक शख्स की जान चली गई. वो शख्स इमारत की 12वीं मंजिल से लिफ्ट के रास्ते नीचे आ गिरा जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली के राजेन्द्रा प्लेस में एक इमारत की खराब लिफ्ट के कारण एक शख्स की जान चली गई. वो शख्स इमारत की 12वीं मंजिल से लिफ्ट के रास्ते नीचे आ गिरा जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

यह हादसा राजेन्द्रा प्लेस के प्रगती टॉवर में हुआ. जहां 30 वर्षीय त्रिलोक जोशी टावर की 13वीं मंजील पर काम करता था. बुधवार की सुबह त्रिलोक जोशी को नीचे जाना था. वह 12वीं मंजिल पर लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर उसमें दाखिल हो गया. जैसे ही उसने लिफ्ट में कदम रखा, वह सीधे नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद चश्मदीदों की माने तो लिफ्ट काफी दिनों से खराब थी. पहले भी उसमें कई बार हादसे होते-होते बचे हैं. खराब लिफ्ट की वजह से ही यह खौफनाक हादसा हुआ है.

प्रगती टॉवर की इस बिल्डिंग मे सैकड़ों दफ्तर हैं. जिसमें हजारों की संख्या में लोग काम करते हैं. ऐसे में इमारत की लिफ्ट का रखरखाव ठीक से न होना जानलेवा साबित हो रहा है. इस बात से यहां काम करने वाले भी नाराज रहते हैं.

पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी है. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement