Advertisement

फेसबुक पर घर की बातें शेयर करती थी पत्नी, पति ने हत्या करने के बाद खुद भी जान दी

सोशल मीडिया पर घरेलू जानकारी देना कितना खतरनाक हो सकता है, ये पुणे में हुई एक घटना से पता चलता है. यहां एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पत्नी भी पेशे से इंजीनियर थी. पति इस बात से खफा था कि पत्नी ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर घर की बातों को दोस्तों के साथ क्यों शेयर किया.

पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है
परवेज़ सागर/खुशदीप सहगल/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

सोशल मीडिया पर घरेलू जानकारी देना कितना खतरनाक हो सकता है, ये पुणे में हुई एक घटना से पता चलता है. यहां एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पत्नी भी पेशे से इंजीनियर थी. पति इस बात से खफा था कि पत्नी ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर घर की बातों को दोस्तों के साथ क्यों शेयर किया.

Advertisement

पुणे की एक आईटी फर्म में कार्यरत 34 वर्षीय बीई इंजीनियर राकेस गांगुर्डे ने पत्नी सोनाली की गला दबाकर हत्या की. फिर फंदा लगाकर खुद भी जान दे दी. 28 वर्षीय सोनाली भी आईटी इंजीनियर थी. राकेश का सोनाली से अक्सर इस बात पर झगड़ा होता था.

पति को शिकायत थी कि वो हर वक्त मोबाइल से क्यों चिपकी रहती है और घर की सभी बातें, दोस्तों और रिश्तेदारों से क्यों शेयर करती है. इसी बात पर तकरार हुई तो राकेश ने आपा खो दिया और गला दबाकर सोनाली की हत्या कर दी. फिर खुद भी जान दे दी.

हडपसर के शिवपार्क फेज 1 स्थित अपार्टमेंट में हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सोनाली का भाई हर्षल पवार वहां पहुंचा. दरअसल हर्षल बुधवार सुबह से बहन से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास कर रहा था. मोबाइल की घंटी बज रही थी लेकिन कोई उठा नहीं रहा था. बुधवार शाम तक हर्षल ने कई बार कोशिश की लेकिन बहन से बात नहीं हुई तो उसका माथा ठनका.

Advertisement

शाम को हर्षल बहन के घर पहुंचा. जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के लोग भी एकत्र हो गए. फिर पुलिस को भी सूचना दी गई. घर का दरवाजा खुलवाया गया तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था. राकेश का शव जहां फंदे से लटका था, वहीं बेड से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला.

राकेश और सोनाली पिछले तीन साल से पुणे के इसी अपार्टमेंट में रह रहे थे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement