Advertisement

मुंबई: जूते पर थूककर चटवाया, अपमानित व्यक्ति ने की खुदकुशी

पीड़ित द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के बाद पुलिस को होश आया तब जाकर उसने केस दर्ज किया. पीड़ित व्यक्ति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.

आपसी रंजिश में व्यक्ति को जूते पर थूक चटवाया आपसी रंजिश में व्यक्ति को जूते पर थूक चटवाया
आशुतोष कुमार मौर्य
  • मुंबई,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

मुंबई में एक व्यक्ति के साथ थूककर चटवाने जैसा अमानवीय कृत्य किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. पुलिस पर भी इस मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पुलिस द्वारा शुरुआत में केस दर्ज करने से इनकार करने पर अपमानित व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली.

पीड़ित द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के बाद पुलिस को होश आया तब जाकर उसने केस दर्ज किया. पीड़ित व्यक्ति ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय इस्माइल शेख, 35 वर्षीय अकबर शेख, 35 वर्षीय करिया पावसे और 44 वर्षीय अफजल कुरैशी के रूप में की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दक्षिण मुंबई के कफ परेड इलाके की है. पुलिस का कहना है कि मामला पुरानी रंजिश का है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात चारों आरोपियों ने 35 वर्षीय कासिम शेख पर हमला कर दिया.

चारों ने कासिम शेख की जमकर पिटाई की. बुरी तरह पीटने के बाद उनमें से एक आरोपी ने अपने जूते पर थूककर कासिम शेख को उसे जबरन चाटने पर मजबूर किया. घटना से कासिम गहरे सदमें में चला गया.

Advertisement

किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करानी चाही. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ एनसी दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया.

पुलिस के रवैये से असंतुष्ट कासिम अपने अपमान का बोझ सहन नहीं कर सका. कासिम ने अगले दिन शनिवार को कफ परेड इलाके में ही स्थित अपने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement