Advertisement

बीवी की जुदाई बर्दाश्त नही कर सका तो कर ली खुदकुशी

मतदान करने के बाद से वह घर में अकेला रह रहा था. दो दिन तक जब दीपक ने फोन नहीं उठाया तो मां बुधवार को उसे देखने के लिए कमरे पर पहुंची, उसके कमरे से बदबू आ रही थी. कमरा खोलकर देखा तो दीपक पंखे से लटका हुआ था.

गीता कालोनी में मर्डर गीता कालोनी में मर्डर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

गीता कालोनी इलाके में एक शख्स ने पत्नी की जुदाई में आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान दीपक (34) के रूप में हुई है. दीपक का शव सड़ी-गली हालत में कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. दीपक ने अपनी मां रमेश रानी के साथ 12 मई  को मतदान किया था.

बताया जा रहा है कि मतदान करने के बाद से वह घर में अकेला रह रहा था. दो दिन तक जब दीपक ने फोन नहीं उठाया तो मां बुधवार को उसे देखने के लिए कमरे पर पहुंची, उसके कमरे से बदबू आ रही थी. कमरा खोलकर देखा तो दीपक पंखे से लटका हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, दीपक अपने परिवार के साथ 15/1 रानी गार्डन में किराए पर रहता था. परिवार में मां रमेश रानी और बेटा यश (6) और बेटी यशिका (5) है. दोनों बच्चे घर के पास ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. दीपक चालक की नौकरी करता था. दीपक का एक भाई रानी गार्डन तो दूसरा गीता कालोनी 15 ब्लॉक में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. दीपक की शादी छह साल पहले प्रयागराज (इलाहाबाद) की रहने वाली पूजा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने शुरू हो गए. करीब तीन साल पहले पूजा दीपक व दोनों बच्चों को छोड़कर प्रयागराज में अपने मायके चली गई और वापस नहीं लौटी. दीपक ने उसे वापस अपने घर लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई.

Advertisement

12 मई को दीपक अपनी मां के साथ मतदान करने गया था, दोनों बच्चों की स्कूल की छुट्टी थीं. मां दीपक के दोनों बच्चों को लेकर गीता कालोनी में अपने बड़े बेटे के घर चली गई. दो दिनों तक मां ने दीपक को कई बार फोन किया लेकिन उसने नहीं उठाया. मां उसे देखने के लिए रानी गार्डन में उसके कमरे पर पहुंची. कमरे के बाहर तक बदबू आ रही थी. मां ने पड़ोसियों की सहायक से गेट की कुंडी तुड़वाई और कमरे में गई. दीपक का शव पंखे से लटका था. पुलिस की मानें तो दीपक को आत्महत्या किए हुए दो दिन हो चुके थे. पुलिस पूछताछ में दीपक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक को पत्नी की जुदाई बहुत खल रही थी, इस बात को लेकर परेशान रहता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement