Advertisement

संपत्ति की खातिर मां की गला रेतकर हत्या कर थाने पहुंचा बेटा

तमिलनाडु के पुदुकोट्‌टई जिले में 30 साल के एक युवक ने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उनका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया.

तमिलनाडु के पुदुकोट्‌टई जिले का मामला तमिलनाडु के पुदुकोट्‌टई जिले का मामला
मुकेश कुमार
  • पुदुकोट्‌टई,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

तमिलनाडु के पुदुकोट्‌टई जिले में 30 साल के एक युवक ने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उनका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. मृतका पर भी उसके पति की हत्या का दोष लगा था. उसने 10 साल जेल की सजा भी काटी थी.

करम्बकुडी थाने की पुलिस के अनुसार आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. आनंद का अपनी मां रानी से संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था. रविवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसी दौरान आनंद ने धारदार हथियार से मां का गला रेत दिया. रानी अपने पति की 10 साल पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट से बरी हुई थी.

Advertisement

बताते चलें कि इसी तरह यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी एक बेटे ने अपनी मां और बहन का कत्ल कर दिया था. पुलिस के मुताबिक कत्ल करने की वजह क्राइम फाइटर गेम को बताया जा रहा है. लड़के ने बैट से दोनों की पीट-पीट कर हत्या की थी. पुलिस ने मृतका अंजलि के फरार 15 वर्षीय बेटे को वाराणसी से बरामद कर लिया था.

एसएसपी ने बताया था कि मृतका के परिवार, दोस्तों, इलाके के लोगों और स्कूल में स्टाफ, स्टूडेंट्स से पूछताछ करने पर पता चला कि अंजलि का बेटा अग्रेसिव प्रवृत्ति का है. उसे गुस्सा ज्यादा आता था. उनके सोशल मीडिया के माध्यम से हर रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और एनसीआर सहित पूरे देश में तलाश किया गया.

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी टू के टावर जी के फ्लैट नंबर 1446 में लगे ताले को जब तोड़ा गया तो उसमें खून से सनी मां-बेटी की लाश मिली थी. दोनों की इस बेरहमी से हत्या की गई कि देखने वाले सन्न रह गए थे. जब ये वारदात हुई तो घर में कुल तीन लोग थे. मां, बेटी और बेटा. मगर दरवाज़ा खुला तो लाश सिर्फ मां और बेटी की मिली बेटा गायब था.

Advertisement

दोनों लाशों के पास ही एक बैट पड़ा हुआ मिला था, जिस पर खून के निशान थे. पुलिस को मौके से एक धारदार हथियार भी मिला था. 15 साल का बेटा गायब था. फ्लैट अग्रवाल फैमिली का था, जिनका टाइल्स का कारोबार है. इस घटना ने दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे देश को दहला दिया था. लोग इससे सुनने के बाद सहम गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement