Advertisement

कश्मीर: नकली एके 47 ले बना आतंकवादी, पहुंचा गर्लफ्रेंड के मंगेतर को डराने

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस अजीबोगरीब स्थिति में फंस गई. पुलिस ने चार युवकों को आतंकवादी समझकर गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में पता चला कि वे स्थानीय युवक ही थे और अपने एक दोस्त की गर्लफ्रैंड के मंगेतर को डराने के लिए आतंकवादी बनकर आए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
कमलजीत संधू/आशुतोष कुमार मौर्य
  • श्रीनगर,
  • 30 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस अजीबोगरीब स्थिति में फंस गई. पुलिस ने चार युवकों को आतंकवादी समझकर गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में पता चला कि वे स्थानीय युवक ही थे और अपने एक दोस्त की गर्लफ्रैंड के मंगेतर को डराने के लिए आतंकवादी बनकर आए थे.

पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर शाम उन्हें सूचना मिली कि साउथ कश्मीर में गांव वालों ने चार आतंकवादियों को घेर लिया था और उनमें से एक आतंकवादी को धर दबोचा. जबकि तीन अन्य आतंकवादी भागने में सफल रहे. गांव वालों ने पकड़े गए आतंकवादी की वीडियो भी बना डाली.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जब पकड़े गए आतंकवादी को थाने में लाकर पूछताछ की गई तो सारा भेद खुल गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आदिल के रूप में हुई और वह कोई आतंकवादी नहीं था बल्कि स्थानीय नागरिक निकला.

आदिल ने पुलिस वालों को बताया कि उसकी एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन लड़की के घरवालों ने उसकी मर्जी के बगैर दबाव बनाकर उसकी शादी तय कर दी थी. इसीलिए वह अपनी गर्लफ्रैंड की शादी तुड़वाने की गरज से उसके मंगेतर को डराना चाहता था.

इस प्लान में आदिल ने अपने तीन साथियों को भी शामिल कर लिया. आदिल अपने तीन साथियों के साथ आतंकवादियों द्वारा पहनी जाने वाली जवानों जैसी पोशक पहन आतंकवादी का रूप धरा और नकली एके 47 लेकर गर्लफ्रैंड के मंगेतर को डराने उसके गांव जा पहूंचा.

Advertisement

लेकिन इस बीच गांव वालों ने चारों को घेर लिया. आदिल के तीनों दोस्त तो भागने में सफल रहे, लेकिन आदिल को गांव वालों ने दबोच लिया. आदिल को रातभर पुलिस लॉकअप में रखने के बाद सुबह छोड़ दिया गया.

साउथ कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'आजतक' को बताया कि आदिल के खिलाफ दूसरे की संपत्ति में घुसपैठ करने के अलावा कोई अन्य केस दर्ज नहीं किया गया है. आदिल के दोस्तों से भी पुलिस अब शायद पूछताछ न करे.

पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर एक पुलिस वाले ने कहा 'हमें उससे (आदिल) हमदर्दी है'. वहीं एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने कहा 'जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी'. वहीं अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की के घरवाले अब उसकी शादी करेंगे या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement