Advertisement

छत्तीसगढ़: संपत्ति विवाद में भाई-भतीजे को मारी गोली, भीड़ ने किया काबू

70 वर्षीय उमर इमाम ने संपत्ति के बंटवारे और घर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर उपजे विवाद में अपने छोटे भाई 50 वर्षीय सलीम इमाम और भतीजे आफताब पर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली दाग दी.

संपत्ति विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या संपत्ति विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • राजनांदगांव,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुस्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ा की बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई और भतीजे पर गोली दाग दी. गोली लगने से छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.

आस-पास के लोगों ने किसी तरह आरोपी को काबू में किया और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि घटना राजनादगांव के जूनी हटरी इलाके की है और आरोपी 70 वर्षीय उमर इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मामला पैतृक संपत्ति के बंटवारे और घर में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद का है. पुलिस के मुताबिक जूनी हटरी निवासी 70 वर्षीय उमर इमाम ने अपने छोटे भाई 50 वर्षीय सलीम इमाम और भतीजे आफताब पर अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली दाग दी.

सलीम के सीने में दो गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि आफताब की कमर में गोली लगने से वो जख्मी हो गया. घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आफताब का इलाज भिलाई स्थित सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है. उधर आरोपी उमर इमाम ने बयान दर्ज कराया है कि उसने आत्मरक्षा के लिए अपने भाई को गोली मारी.

आरोपी के मुताबिक सलीम ने हथौड़े से उस पर वार किया था, जबकि भतीजा आफताब हमले की नियत से उसकी ओर बढ़ रहा था. पड़ोसियों ने बताया कि उमर इमाम और उसके भाई सलीम के बीच करीब घंटे भर तक तू-तू मैं-मैं होती रही.

Advertisement

दोनों के बीच मारपीट की नौबत को देखते हुए पड़ोसियों ने झगड़ा शांत कराकर दोनों को उनके घरों के भीतर भेज दिया. कुछ देर तक मामला शांत रहा. लेकिन थोड़ी ही देर बाद एकबार फिर दोनों भाई आपस में भिड़ गए.

इस बार दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि 70 वर्षीय बुजुर्ग उमर इमाम के सिर पर खून सवार हो गया और घर के अंदर से वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर ले आया. सलीम को देखते ही उसने उस पर एक के बाद एक दो फायर किए.

दोनों गोलियां सलीम के सीने में लगीं और वह वहीं गिर पड़ा. इससे पहले कि आरोपी का भतीजा संभल पाता उमर ने उस पर भी गोली दाग दी. आफताब भी फर्श पर लुढ़क गया.

पड़ोसियों ने किसी तरह उमर इमाम को काबू में किया और उसकी रिवॉल्वर छीन ली. पुलिस ने आरोपी का रिवॉल्वर अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement