Advertisement

यूपीः पूर्व प्रधान के भाई की हत्या, वर्तमान प्रधान पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है. हत्या का आरोप एक ग्राम प्रधान पर लगा है.

पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर
  • हाथरस,
  • 02 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है. हत्या का आरोप एक ग्राम प्रधान पर लगा है.

मामला हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र का है. जहां वेदई गांव में शनिवार की सुबह रवेंद्र अपने घर के बाहर खड़ा था. तभी हथियारों से लैस कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने रवेंद्र को गोली मार दी. गोली लगते ही रवेंद्र वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक रवेंद्र के भाई और गांव के पूर्व प्रधान प्रदीप ने पुलिस को बताया कि हमलावरों की उसकी चुनावी रंजिश है. जिसके चलते उसके भाई को निशाना बनाया गया है.

प्रदीप ने सीधे गावं के वर्तमान प्रधान पर उसके भाई की हत्या आरोप मढ़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रवेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सादाबाद के डीएसपी नरेंद्र देव ने बताया कि रवेंद्र की हत्या करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है. परिजनों की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement