मुंबई में युवक की बेरहमी के साथ हत्या

मुंबई शहर एक बार फिर से गोलियों की आवाज से दहल उठा. जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़ तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. तीन गोली लगने से उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

Advertisement
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

परवेज़ सागर

  • मुंबई,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

मुंबई शहर एक बार फिर से गोलियों की आवाज से दहल उठा. जहां तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति पर ताबड़ तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. तीन गोली लगने से उस शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात मुंबई के शिवड़ी इलाके की है. जहां घास बंदर के पास सुशांत गोड़ेकर उर्फ बंटी नामक 29 वर्षीय युवक पर पर अचानक तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोली सीधे सुशांत के शरीर में जा लगी. गोली लगते ही सुशांत जमीन पर गिर पड़ा.

Advertisement

हमलावर सुशांत के मरने की पुष्टि कर लेना चाहते थे. इसलिए जब उन्हे लगा कि सुशांत गोली लगने के बावजूद जिंदा है तो उन्होंने सुशांत पर तेज़ धारदार हथियार से तब तक हमला किया, जब तक उन्हें यकीन नहीं हो गया कि सुशांत ने दम तोड़ दिया है. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर जा पहुंची और सुशांत को जे.जे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसीपी विजय मुकाने ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. उनके मुताबिक मृतक सुशांत के खिलाफ भी शिवडी पुलिस ठाणे में मारपीट के केस दर्ज हैं.

पुलिस को शक है कि इस हत्या की वजह आपसी रंजिश हो सकती है. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड से ठीक पहले आरोपियों ने मरने वाले शख्स के साथ एक बार में बैठकर पहले शराब पी थी. फिर कुछ देर बाद सरेआम उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी. पुलिस अब आरोपियों को तलाश रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement