Advertisement

चौकी से दारोगा की वर्दी चुराकर चोरी की कार उठाने पहुंचा चोर गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस बेहद करीब है. उसकी तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं. इसी बीच नोएडा पुलिस की चौकसी का नमूना देखने को मिला, जब थाना सेक्टर-20 स्थित सेक्टर-16A फिल्म सिटी में कार चोरी का एक दिलचस्प मामला उजागर हुआ.

नोएडा सेक्टर-16A फिल्म सिटी में हुई वारदात नोएडा सेक्टर-16A फिल्म सिटी में हुई वारदात
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • नोएडा,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

गणतंत्र दिवस बेहद करीब है. उसकी तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हैं. इसी बीच नोएडा पुलिस की चौकसी का नमूना देखने को मिला, जब थाना सेक्टर-20 स्थित सेक्टर-16A फिल्म सिटी में कार चोरी का एक दिलचस्प मामला उजागर हुआ. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच जारी है.

हुआ यूं कि एक बदमाश ने दिल्ली से कार चोरी कर फिल्म सिटी के एक न्यूज चैनल के दफ्तर के पास खड़ी कर दी, लेकिन उसे ले जाने के लिए बदमाश को पुलिस चौकी से दरोगा की वर्दी चोरी करनी पड़ी. न्यूज चैनल के गार्डों की होशियारी ने उसकी सारी योजना पर पानी फेर दिया. पकड़े जाने के बाद उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

आरोपी लक्ष्मण दिल्ली का रहने वाला है. दो दिन पहले दिल्ली से आई-10 कार चुराने के बाद लक्ष्मण उसे फिल्म सिटी में छोड़ गया था. सोमवार तड़के 4 बजे वह जब वह इसे वापस लेने आया तो पकड़ा गया. DL-4CL-0926 नंबर की यह कार दिल्ली के जनकपुरी एरिया के पवन वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस पर वीआईपी पार्किंग का स्टीकर लगा हुआ है.

आरोपी 13 जनवरी की रात करीब 1 बजे आया और कार स्टार्ट करने लगा. न्यूज चैनल के एक गार्ड ने टोका तो लक्ष्मण चुपचाप वहां से खिसक गया. गार्ड ने बताया कि ये कार किसी कर्मचारी की नहीं थी, इसलिए संदिग्ध समझकर चारों पहियों की हवा निकाल दी. 14 जनवरी की दोपहर 3-4 संदिग्ध लोग कार के आसपास दिखे. फिर रात 1 बजे आए.

लक्ष्मण पंप लेकर आया और हवा भरने लगा. गार्डों ने फिर टोका. आरोपी बोला कि वह पुलिसकर्मी है. गार्ड ने आईडी कार्ड मांगा तो वापस चला गया. 15 जनवरी को तड़के 4 बजे आरोपी युवक फिल्म सिटी पुलिस चौकी पहुंचा. वहां वर्दी चुराई और पहनकर फिर कार के पास आया. गार्ड उसे पहचान गए और उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement