Advertisement

नक्सलियों ने की तीन लोगों की गला रेतकर हत्या

बिहार के जमुई जिले के चकिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात हथियारबंद नक्सालियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान चकिया थाना गादी गांव के निवासी टीपन मंडल, झारखंड के गिरीडीह निवासी मुकेश राज और योगेन्द्र तुरी के रूप में की गई है.

बिहार के जमुई जिले में हुई वारदात बिहार के जमुई जिले में हुई वारदात
मुकेश कुमार/IANS
  • जमुई,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

बिहार के जमुई जिले के चकिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अज्ञात हथियारबंद नक्सालियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में तीन लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान चकिया थाना गादी गांव के निवासी टीपन मंडल, झारखंड के गिरीडीह निवासी मुकेश राज और योगेन्द्र तुरी के रूप में की गई है.

पुलिस के मुताबिक, जिले के चकिया के गादी गांव में 20-25 की संख्या में आए नक्सलियों ने तीन लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने एक पर्चा बरामद किया है, जिसमें मारे गए दो लोगों के पुलिस से मिले होने और नक्सलियों के छिपने वाले ठिकानों के बारे में जानकारी देने का अरोप लगाया गया है.

बताते चलें कि मृतक मुकेश राज और योगेन्द्र तुरी को गिरिडीह से अगवा कर नक्सली गादी गांव अपने साथ लेकर आए थे. तुरी भेलवाघाटी थाना में पुलिस चौकीदार था. बिहार और झारखंड की पुलिस के बीच समन्वय बनाकर सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement