Advertisement

झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने महिला से किया रेप

यूपी के हापुड़ में रात में नींद न आने की बीमारी का इलाज कराने के बजाय झाड़ फूंक कराना एक विवाहिता को महंगा पड़ गया. तांत्रिक ने झाड़ फूंक की आड़ में विवाहिता से रेप किया. पीड़िता ने परिवार सहित एसपी अलंकृता सिंह से न्याय की गुहार लगई है.

झाड़ फूंक कराना विवाहिता को पड़ा महंगा झाड़ फूंक कराना विवाहिता को पड़ा महंगा
मुकेश कुमार/IANS
  • हापुड़,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

यूपी के हापुड़ में रात में नींद न आने की बीमारी का इलाज कराने के बजाय झाड़ फूंक कराना एक विवाहिता को महंगा पड़ गया. तांत्रिक ने झाड़ फूंक की आड़ में विवाहिता से रेप किया. पीड़िता ने परिवार सहित एसपी अलंकृता सिंह से न्याय की गुहार लगई है.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सविता (26) पत्नी उमेश (दोनो नाम काल्पनिक) ने बताया कि उसे रात में नींद न आने की बीमारी है. उसका ससुर बीमारी का इलाज करने के लिए उसे श्यामनगर गांव के देवेंद्र भाटी नामक तांत्रिक के पास लेकर गया.

तांत्रिक ने पीड़िता पर बुरी आत्माओं का साया बताते हुए गंगा के किनारे पूजा-अर्चना करने की बात कही. इसके बाद तांत्रिक पीड़िता और उसके ससुर को बालाघाट लेकर चला गया. तांत्रिक ने धर्मशाला में पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. ससुर को पूजन सामग्री लाने के लिए भेज दिया.

उसके बाद तांत्रिक ने पीड़िता के साथ रेप किया. विवाहिता को किसी से न बताने की धमकी देते हुए तांत्रिक भाग निकला. कुछ देर बाद जब पीड़िता ससुर के पास पहुंची और आपबीती बताई तो उसके होश उड़ गए. पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement