Advertisement

यूपीः दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, आठ लोग नामजद

दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला. मृतका के पिता ने महिला के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नोएडा,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला. मृतका के पिता ने महिला के पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दहेज हत्या की यह वारदात थाना दनकौर क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव की है. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक अजय चौधरी ने बताया कि 29 नवंबर को सोनिया नामक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मृतका के पिता ने इस मामले में उसके पति नरेश, देवर कुंवरपाल, मनसुख, संतराम व तीनों देवरानियों और बड़ी ननद को नामित करते हुए दहेज उत्पीड़न समेत हत्या का मामला दर्ज कराया है.

मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर उसकी हत्या कर दी. वे कई दिनों से दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न कर रहे थे.

सीओ ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतका के ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement