Advertisement

7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया पत्थरबाजों को पैसा पहुंचाने वाला रमेश शाह

कश्मीर में पत्थरबाजों के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों एवं कर्नाटक सहित कई राज्यों में आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 28 वर्षीय रमेश शाह को लखनऊ की अदालत ने 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

रमेश शाह रमेश शाह
परमीता शर्मा/पंकज खेळकर /परवेज़ सागर
  • पुणे,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

कश्मीर में पत्थरबाजों के साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों एवं कर्नाटक सहित कई राज्यों में आतंकवादियों को पैसा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 28 वर्षीय रमेश शाह को लखनऊ की अदालत ने 7 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले यूपी और पुणे एटीएस की टीम ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था. जहां से रमेश को यूपी पुलिस की टीम ट्रांजिट कस्टडी में लेकर आई थी.

Advertisement

दरअसल, यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि आरोपी रमेश पुणे के कात्रज इलाके के पास नर्हे गांव में रह रहा है, जिसके बाद यूपी एटीएस ने पुणे एटीएस से संपर्क किया और मंगलवार की सुबह रमेश को हिरासत में ले लिया. बता दें कि रमेश गोरखपुर से फरार होने बाद अलग- अलग जगहों पर छुपता फिर रहा था और पिछले 15 दिनों से पुणे के नर्हे में रह रहा था.

जांच में रमेश के पाकिस्तान के हैंडलर और आतंकवादियों के ऑपरेटर के बीच लगभग 1 करोड़ रुपयों के लेनदेन की बात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक इस पैसे का वितरण कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ही अन्य राज्यों में किया जा रहा था. पाकिस्तान के हैंडलर की सूचना पर इंटरनेट के माध्यम से अलग- अलग खातों में यह रकम जमा की जा रही थी. गोरखपुर टेरर फंडिंग के इस मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा इससे पहले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार किए गए 4 लोगों से मिली जानकारी के बाद रमेश शाह के इस गिरोह का मुखिया होने की बात सामने आई थी. रमेश को इस बात की भनक लग गई थी और वो पिछले 3 महीने से फरार था. रमेश बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है और गोरखपुर में एक शॉपिंग मार्किट चलाता है.

यूपी एटीएस की टीम रमेश को अलग- अलग राज्यों में तलाश रही थी. रमेश के पुणे में छिपे होने की जानकारी मिलते ही यूपी एटीएस ने पुणे एटीएस से संपर्क कर रमेश को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement