Advertisement

मथुरा: कान्हा की नगरी में पिता बना कंस, जमीन विवाद में बच्चे को पटका

यह घटना उस समय सामने आई जब सहायक भूलेख अधिकारी राजीव उपाध्याय खादर की 3 एकड़ जमीन को खाली कराने गए थे. राजस्व टीम के साथ गांव का ही एक युवक भी पहुंचा था. जिसे देखकर जमीन पर काबिज वीरी सिंह का पारा चढ़ गया और गांव के उस युवक से कहासुनी के साथ मारपीट हो गई.

जमीन विवाद को लेकर कहासुनी जमीन विवाद को लेकर कहासुनी
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 06 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

  • विवाद में पिता ने मासूम को जमीन पर पटका
  • लोगों ने पिता से छीनकर बचाई मासूम की जान

उत्तर प्रदेश में कान्हा की नगरी के नाम से मशहूर मथुरा से एक पिता की क्रूरता का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, जमीन विवाद में प्रशासनिक अधिकारी के सामने क्रूरता और मानवता को शर्मसार करने का खेल खेला गया और मौके पर मौजूद मांट थाने की पुलिस तमाशबीन बनी रही.

Advertisement
यह घटना उस समय सामने आई जब सहायक भूलेख अधिकारी (ARO) राजीव उपाध्याय खादर की 3 एकड़ जमीन को खाली कराने गए थे. राजस्व टीम के साथ गांव का ही एक युवक भी पहुंचा था. जिसे देखकर जमीन पर काबिज वीरी सिंह का पारा चढ़ गया और गांव के उस युवक से कहासुनी के साथ मारपीट हो गई.

पिता ने खोया आपा, बच्चे को हवा में घुमाया

मारपीट में वीरी सिंह अपना आपा खो बैठा और बिना कुछ सोचे समझे अपनी ही गोद में बैठे बच्चे के पैर पकड़कर हवा में घुमाया और जमीन पर मारने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान बच्चे की मां ने उसे पकड़ लिया. जिससे बच्चे की जान बच गई.

सहायक भूलेख अधिकारी ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

इस पूरे हंगामे के बीच मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारी और शांति व्यवस्था बनाने वाली मांट पुलिस मोबाइल में व्यस्त रही और हाथ पर हाथ रखकर देखती रही. सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी ने मां के साथ मिलकर कंस बने पिता को पकड़ने की कोशिश की. जिससे मासूम की जान बची. पूरे घटनाक्रम में प्रशासनिक लापरवाही उस समय उजागर हुई जब सहायक भूलेख अधिकारी ने इस मामले में कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके साथ मारपीट नहीं गाली गलौज हुई है.

Advertisement

वहीं पुलिस ने ही वीरी सिंह सहित 3 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप कार्यवाही की. इस मामले में जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच एडीएम प्रसाशन को सौंपी है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement