Advertisement

बिहारः दिनदहाड़े हुआ मेडिकल छात्रा का अपहरण, SSP ने बनाई टास्क फोर्स

बिहार के भागलपुर में एक मेडिकल की छात्रा के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई. बेखौफ बदमाशों ने छात्रा को उस इलाके से अगवा किया, जहां पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के आवास है. छात्रा को सही-सलामत बरामद करने के लिए पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.

शाश्वती का फाइल फोटो शाश्वती का फाइल फोटो
सुजीत झा/राहुल सिंह
  • भागलपुर,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बिहार के भागलपुर में एक मेडिकल की छात्रा के अपहरण की खबर से सनसनी फैल गई. बेखौफ बदमाशों ने छात्रा को उस इलाके से अगवा किया, जहां पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के आवास है. छात्रा को सही-सलामत बरामद करने के लिए पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है.

अपहरण की गई छात्रा का नाम शाश्वती है. शाश्वती कर्नाटक के जवाहर लाल नेहरु इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमडी कर रही है. दरअसल शाश्वती कर्नाटक से दो नवंबर को पटना और फिर तीन नवंबर को भागलपुर पहुंची थी. जिसके बाद चार नवंबर को उसका अपहरण कर लिया गया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, शाश्वती के परिजनों से उसकी सकुशल रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गई है, हालांकि फिरौती के संबंध में शाश्वती के परिजन कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. वहीं शाश्वती के पिता अजय कुमार सिंह और मां रंभा सिंह शाश्वती के किसी प्रेम-प्रसंग के मामले से भी इंकार कर रहे हैं.

पुलिस को शाश्वती के मोबाइल की लोकेशन भागलपुर और पटना के बीच अलग-अलग स्थानों पर मिली है. शाश्वती के व्हाट्सएप का लास्ट सीन डिटेल शुक्रवार शाम 5:38 बजे दिखा रहा है. शाश्वती के परिजनों का कहना है कि उसके ममेरे भाई ने उसी शाम तकरीबन 5:30 बजे शाश्वती को भागलपुर के पुलिस लाइन के पास रिक्शे से जाते हुए देखा था.

बता दें कि शाश्वती के पिता अजय कुमार सिंह भागलपुर के आर्यभट्ट स्कूल के संचालक और टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राध्यापक हैं. भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने शाश्वती की सकुशल रिहाई के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. एसएसपी मनोज कुमार ने इस बारे में कहा कि शाश्वती के परिजनों की शिकायत में फिरौती मांगे जाने की बात कही गई है.

Advertisement

एसएसपी ने आगे कहा कि शाश्वती की तलाश में आसपास के जिलों की पुलिस भी जुटी हुई है. शाश्वती को जल्द सही-सलामत बरामद कर लिया जाएगा. बताते चलें कि पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है. फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स शाश्वती की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement