Advertisement

मेरठ: पंचायत का अजीब फरमान, दो सगी बहनों के तीन तलाक की कीमत 20 लाख

देश में तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बाद भी महिलाओं का उत्पीड़न अभी भी जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहां दो सगी बहनों का पहले ससुराल के लोगों ने उत्पीड़न किया. जब उनकी मां बचाव के लिए पहुंची तो उससे भी अभद्रता की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

देश में तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बाद भी महिलाओं का उत्पीड़न अभी भी जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का है जहां दो सगी बहनों का पहले ससुराल के लोगों ने उत्पीड़न किया. जब उनकी मां बचाव के लिए पहुंची तो उनसे भी अभद्रता की गई. इसके बाद जब पीड़ित महिलाओं ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपी लोगों ने पंचायत बुलाकर दोनों बहनों के तलाक की कीमत 20 लाख रुपए तय कर दी.

Advertisement

दरअसल मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके की रहने वाली दो सगी बहनों की शादी 2 साल पहले पास के ही निवासी रिजवान और फुरकान नाम के दो भाइयों से हुई थी. शादी के बाद ही महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव शुरू हो गया था. कई दिन जब ये मारपीट की वारदातें बंद नहीं हुई तब महिलाओं की मां मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंची तो वहां भी महिला के साथ अभद्रता की गई.

जिसके बाद रिजवान ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इस बर्ताव से नाराज होकर लड़कियों ने भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पर जैसे ही मुकदमा शुरू हुआ तो इलाके का पंचायत सामने आ गया और इस मामले में पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने दोनों बहनों को तलाक कराने का फरमान सुना दिया गया. इसके बाद पंचायत ने कहा इस तलाक की एवज में दोनों बेटियों को 8-8 लाख रुपए मिलेंगे. सास की बेइज्जती के एवज में रिजवान का परिवार उसे 4 लाख रुपये देगा.

Advertisement

पंचायत की शर्त ये है कि दोनों बेटियों का तलाक भी कराया जाएगा. पंचायत के इस फैसले पर पीड़ित पक्ष की महिलाएं नाराज हो गई और थाने फिर से शिकायत करने पहुंची. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement