Advertisement

दिल्ली: भैंस लेकर जा रहे लोगों के साथ मारपीट, दोनों ओर से दर्ज हुई FIR

शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि तीन युवकों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने मिनी ट्रक को जानवरों समेत कब्जे में ले लिया और तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले आई.

मिनी ट्रक में करीब एक दर्जन भैंसें थीं मिनी ट्रक में करीब एक दर्जन भैंसें थीं
अंकित यादव/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

राजधानी दिल्ली में गोरक्षा के नाम पर मारपीट का मामला सामने आया है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर के नजदीक कुछ लोगों ने मिनी ट्रक में करीब एक दर्जन भैंस ले जा रहे लोगों के साथ जमकर मारपीट की. दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि तीन युवकों के साथ मारपीट की गई है. पुलिस ने मिनी ट्रक को जानवरों समेत कब्जे में ले लिया और तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले आई.

Advertisement

NGO ने किया मारपीट से इंकार
तीनों युवकों के नाम रिजवान, आशु और कामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) नामक एनजीओ की तरफ से इस पूरे मामले की शिकायत की गई है. एनजीओ के वॉलंटियर्स भी मौके पर मौजूद थे. हालांकि उन्होंने किसी के साथ मारपीट की घटना से इंकार किया है. हालांकि मेनका गांधी ने इस बात का खंडन किया है कि इन वॉलिंटयर्स का पीएफए से कोई ताल्लुक है.

भैंसों की हालत देखकर भड़के लोग
एनजीओ के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया था लेकिन पुलिस ने वहां आने में काफी देर कर दी. ट्रक में बुरी तरह ठूंसी गई कुछ भैंसों की मौत हो चुकी थी. भैंसों की खराब हालत देखकर स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने ट्रक ड्राइवर रिजवान समेत तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

नहीं है गौ रक्षक दल से कोई वास्ता
इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने गौ रक्षक दल का कोई भी रोल होने से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ही पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. एनजीओ की ओर से रिजवान, आशु और कामिल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

दोनों ओर से FIR दर्ज
वहीं दूसरी ओर मारपीट का शिकार हुए ड्राइवर रिजवान की ओर से मारपीट करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. एनजीओ की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में रोजाना अवैध तस्करी के जरिए हजारों जानवर लाए जाते हैं. एनजीओ वॉलंटियर्स ने बताया कि शनिवार सुबह ही साउथ दिल्ली इलाके में पुलिस ने 9 ट्रक पकड़े हैं, जिनमें काफी संख्या में गोवंशीय जानवर भरे हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement